कलेक्टर कार्यालय से कोहेफिजा तक जाने वाली बीआरटीएस सड़क और उस पर लगी रेलिंग के हाल बेहाल हो रहे हैं। करोड़ों का खर्च कर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ ही शहर की सड़कों को सेफ बनाने के लिए तैयार किए गए थे ये बीआरटीएस रोड। लेकिन अब हालात इसके विपरीत हो चले हैं। अब अन्य वाहनों को भी बीआटीएस रोड में दौड़ते देखा जा सकता है। कहीं-कहीं इनकी रैलिंग उखड़ चुकी है। यहां से लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है। यह भी दुर्घटना का कारण बन सकती है। सड़कों की सुंदरता के साथ ही अब यह रोड देर तक लगने वाले जाम का कारण भी बन रहे हैं। तस्वीरों में इनकी बदहाली साफ नजर आ रही है। सभी फोटो- अनुराग तिवारी।
•Nov 04, 2022 / 05:25 pm•
shailendra tiwari
Hindi News / Photo Gallery / Political / भोपाल की सुंदरता में दाग बन रही बीआरटीएस रोड की बदहाली, देखें तस्वीरें