Corona Vaccine को लेकर आई अच्छी खबर, रूसी दवाई का दूसरे व तीसरे चरण का ट्रायल होगा शुरू
पश्चिम बंगाल में में राष्ट्रपति शासन?
वहीं, पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की बात पर अमित शाह ने कहा कि हमें इसके लिए भारतीय संविधान (Indian Constitution) और गर्वनर की रिपोर्ट पर विचार करना होगा। आपको बता दें कि अमित शाह का यह बयान भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल में में राष्ट्रपति शासन (President’s Rule) की मांग की थी। अमित शाह ने कहा कि राजनीतिक नेताओं (political leaders) के तौर पर इस मुद्दे पर उनका रुख तार्किक रूप से सही है।
Nitin Gadkari ने Uddhav Thackeray को बताया महाराष्ट्र में बाढ़ और सूखे से निपटने का फॉर्मूला
पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं
अमित शाह ने कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। राजनीतिक रंजिश के चलते विपक्षी नेताओं की हत्या की जा रही है। भ्रष्टाचार अपने पूर चरम पर है। हर जगह बम बनाने की फैक्ट्रियां खुली हुई हैं। जबकि ऐसी स्थिति दूसरे राज्यों में नहीं हैं।