वहीं, अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है कि प्रदर्शन और हो—हल्ले से कुछ और नहीं हासिल होगा, बल्कि फिल्म की ही पब्लिसिटी होगी। एक्टर ने कहा कि फिल्म को लेकर जितनी बयानबाजी होगी उससे फिल्म की ही प्रसिद्धी बढ़ेगी उन्होंने यह भी कहा यह फिल्म 2014 की एक किताब पर आधारित है, लेकिन तब से तो किसी तरह कोई चर्चा नहीं हुई। अब फिल्म होते ही आपत्तियां आनी शुरू हो गई। एक्टर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हाल ही में राहुल गांधी का एक ट्वीट पढ़ा था। जिसमें उन्होंने अभिव्यक्ति की आजादी के विषय में बोला था। इसलिए राहुल गांधी को अब उन लोगों को डांटना चाहिए तो अब गलत बात कर रहे हैं।
अनुपम खेर ने कहा कि उनके नेता पर फिल्म बनी है। कांग्रेसियों के लिए यह खुशी की बात होनी चाहिए और उनको फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ भेजनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेहतर डायलॉग अदायगी के साथ इसमे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की महानता को दर्शाया गया है।