Atal Bihari Vajpayee temple
ग्वालियर। भाजपा के लोकप्रिय नेता एंव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन पूरा देश में मनाया गया। लेकिन, क्या आपको पता है कि हमारे देश में वाजपेयी का एक मंदिर है ? जी हां, मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक मंदिर बना हुआ है। इसमे रोज भजन और आरती होती है।
आपको बता दें कि ग्वालियर पूर्व प्रधानमंत्री की कर्मस्थली है। यहीं पर उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की साथ ही राजनीति का पहला अध्याय भी इन्होंने यहीं से सीखा है। यहां के लोगों के दिलो में वाजपेयी के प्रति बहुत प्यार है। वाजपेयी का मंदिर विजय सिंह चौहान नाम के शख्स ने बनवाया। विजय पूर्व प्रधानमंत्री के बहुत बड़े प्रंशसको मे से एक है।
वाजपेयी का यह मंदिर ग्वालियर शहर में सत्यनारायण के टेकरी क्षेत्र में हिंदी माता मंदिर के करीब है। इस मंदिर में वाजपेयी की प्रतिमा नहीं, बल्कि एक तस्वीर रखी गई है। विजय कहना है कि उनके लिए अटलजी भगवान नहीं, बल्कि हिंदी के संत है। यही कारण है कि उन्होंने उनका मंदिर हिंदी मंदिर के करीब बनाया गया है।
विजय सिंह का कहना है कि मंदिर के लिए अटल बिहारी की प्रतिमा बनवाई जा रही है, जिसे इस मंदिर में स्थापित किया जाएगा। यह मंदिर 2005 में बनवाया गया था। इस मंदिर के करीब हिंदी माता का मंदिर पहले से बना हुआ है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ी अटल बिहारी के बारे में जान सके, इसलिए यह मंदिर बनाया गया है।
वाजपेयी ऐसे राजनेता रहे हैं, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में जाकर हिंदी में भाषण दिया था। उनके हिंदी-प्रेम के मद्देनजर ही हिंदी माता मंदिर के करीब यह मंदिर बनाया गया है। इस मंदिर में नियमित रूप से आरती-पूजा की जाती है। इस मौके पर बडी संख्या में लोग जमा होकर अटल बिहारी के व्यक्तित्व को याद करते हैं। अटलजी के 91वें जन्मदिन के मौके पर शुक्रवार को इस मंदिर में भी विशेष पूजा-अर्चना की गई और लोगों को मिठाई बांटे जाने के साथ अटलजी के स्वास्थ्य की कामना की गई।