17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस की तेलंगाना यूनिट में भारी कलह, एक साथ 13 PCC नेताओं ने दिया इस्तीफा

Telangana Congress: दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना की कांग्रेस इकाई में भारी उथल-पुथल मचा है। यहां कांग्रेस के 13 नेताओं ने पार्टी पदों से इस्तीफा दे दिया है। इन 13 सदस्यों में कांग्रेस विधायक डी. अनसूया (सीतक्का) और पूर्व विधायक वी. नरेंद्र रेड्डी भी शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
congress.jpg

Telangana Congress Unit Discord 13 PCC Leaders Resign

Telangana Congress: कांग्रेस की तेलंगाना इकाई में एक बार फिर कलह तेज हो गई है। तेलुगू देशम पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए 13 नेताओं ने पार्टी पदों से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। इस्तीफा देने वालों में नरेंद्र रेड्डी, दानसारी अनसूया (सीतक्का), विजय राम राव, एरा शेखर सहित अन्य शामिल है। इन लोगों ने कहा कि वे अपना इस्तीफा तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष को भेजेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, सदस्यों ने इस्तीफा देने की वजह को लेकर कहा कि अन्य दलों से कांग्रेस में आए लोगों को प्रमुखता मिली है, लेकिन उन्हें नहीं मिली, इसलिए वे पार्टी छोड़ रहे हैं। इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी ने अंतर्कलह को लेकर सीधा जवाब नहीं देते हुए कहा कि पार्टी आलाकमान इन सभी मुद्दों पर गौर करेगा।


ए. रेवंत रेड्डी के खिलाफ विद्रोह
दूसरी ओर कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले नेताओं ने मूल कांग्रेस और तेदेपा से आए नेताओं के बीच लड़ाई का आह्वान किया है। इसे कुछ साल पहले तेदेपा से कांग्रेस में आए राज्य प्रमुख ए. रेवंत रेड्डी के खिलाफ खुले विद्रोह के रूप में देखा गया था। इस बीच, रेवंत रेड्डी गुट वरिष्ठ नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों का मुकाबला करने की प्लानिंग कर रहा है।

आज असंतुष्ट नेताओं से मिल सकते हैं केंद्रीय नेता
इधर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेवंत रेड्डी गुट यह सामने लाना चाहता है कि असंतुष्टों द्वारा लगाए गए आरोप संगठन को कमजोर करेंगे। एक अन्य घटनाक्रम में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य इकाई में हो रही घटनाओं को गंभीरता से लिया है। एआईसीसी प्रभारी सचिवों के असंतुष्ट नेताओं के संपर्क में रहने की खबर है। कुछ केंद्रीय नेताओं के सोमवार को असंतुष्ट गुट से मिलने की संभावना है।

दूसरी पार्टी से आएं नेताओं को मिल रहे तव्ज्जों को लेकर कलह
रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस विधायक दल के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क के आवास पर वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। बैठक में शामिल होने वाले नेताओं में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एन. उत्तम कुमार रेड्डी, विधायक टी. जग्गा रेड्डी, मधु याशकी गौड़, दामोदर राजनरसिम्हा और ए. महेश्वर रेड्डी शामिल थे।

इससे पहले अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दामोदर राजनरसिंह ने तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के कुछ पूर्व नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने के संबंध में कहा था कि अगर दूसरे दलों से कांग्रेस में आने वालों को पार्टी में तवज्जों दी जाएगी, तो इससे मूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच क्या संदेश जाएगा। जिसके बाद कांग्रेस इकाई में कलह जारी है।

यह भी पढ़ें - भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे, राहुल गांधी की यात्रा ने कांग्रेस को कितना किया मजबूत?