तेजस्वी ने यूं ली चुटकी उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘परम ज्ञानी-ध्यानी पंडित श्री चौबे बाबा को भगवान सद्बुद्धि दें। परम परमेश्वर उनकी भक्ति में बरकत प्रदान करें। दुर्भाग्यपूर्ण है आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने चुन-चुनकर ऐसे दुर्लभ नगीने अपने मंत्रिमंडल में रखे हैं ताकि देश में एक नई निम्नस्तरीय भाषाई संस्कृति विकसित कर सकें। ओम शांति ओम।’
राहुल पर चौबे ने दिया था यह बयान अश्विनी चौबे ने कहा था कि राहुल ऐसी बीमारी के शिकार हैं जिसमें व्यक्ति दूसरों को पागल समझता है लेकिन वो खुद क्या है उसे समझ नहीं आता। उन्होंने कहा कि राहुल खुद को विद्वान, गुणवान, ज्ञानवान और चरित्रवान समझते हैं। राफेल डील में कांग्रेस की तरफ से लगाए गए घोटाले के आरोप का जिक्र करते हुए चौबे ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी को झूठा कहते हैं जो काफी निंदनीय है।
चौबे ने लालू परिवार भी साधा था निशाना चौबे ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को लेकर भी जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से लालू परिवार ने पशुओं का चारा खाया और गरीबों का पैसा लूटा। उसका खामियाजा उन्हें जेल में रहकर भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी को भ्रष्टाचार की जननी बताया। इसके साथ ही उन्होंने महागठबंधन को एक ठगबंधन करार दिया।