राजद प्रवक्ता ने किया दावा राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राजद की कुशेश्वरस्थान और तारापुर पर दावेदारी है पर अंतिम निर्णय महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक के बाद लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों सीटें महागठबंधन के पास आए इसके लिए हम चाहते हैं कि राजद के उम्मीदवार चुनाव लड़ें। मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर हम जीत जाते हैं तो बिहार में सरकार बनाने में हम सफल होंगे।
1 अक्टूबर से शुरू होगा नामांकन बता दें कि बिहार की दो सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर में 30 अक्टूबर को मतदान होना है। चुनाव आयोग ने इस संबंध में जानकारी साझा कर दी है। निर्वाचन आयोग ने शिड्यूल जारी करते हुए बताया कि 1 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। नामांकन कराने की आखिरी 8 अक्टूबर तारीख होगी। इसके अलावा 13 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं।
चुनाव आयोग की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि इन दोनों सीटों के लिए 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि 2 नवंबर को मतों की गिनती होगी। गौरतलब है कि कुशेश्वरस्थान से JDU विधायक शशि भूषण हजारी के निधन से यह सीट खाली है। वहीं, मुंगेर के तारापुर सीट से विधायक मेवालाल चौधरी का भी निधन से यह सीट खाली हो गई थी।