विफलता स्वीकार करने को तैयार नहीं है सरकार
तेजस्वी यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि ये संस्थाएं 16 वर्षों के कागजी विकास को आइना दिखा रही हैं, लेकिन बिहार की सरकार अहंकार में डूबी हुई है। यही वजह है कि सरकार अपनी विफलताओं को स्वीकार करने को कतई तैयार नहीं है। सरकार क्यों नहीं मान लेती कि ये विपक्ष नहीं बल्कि उनकी ही सरकार के आंकड़े हैं। अगर सरकार अपनी गलतियां ही स्वीकार नहीं करेगी तो खामियों को कैसे दूर किया जाएगा।
तेजस्वी यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि ये संस्थाएं 16 वर्षों के कागजी विकास को आइना दिखा रही हैं, लेकिन बिहार की सरकार अहंकार में डूबी हुई है। यही वजह है कि सरकार अपनी विफलताओं को स्वीकार करने को कतई तैयार नहीं है। सरकार क्यों नहीं मान लेती कि ये विपक्ष नहीं बल्कि उनकी ही सरकार के आंकड़े हैं। अगर सरकार अपनी गलतियां ही स्वीकार नहीं करेगी तो खामियों को कैसे दूर किया जाएगा।
बिहार नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 30-40 वर्ष के भूतकाल में डूबे रहने वाली सरकार को वर्तमान के आंकड़ों के साथ भविष्य, वर्तमान और अपने भूत के 16 वर्षों का आकलन अवश्य करना चाहिए। उन्हें विचार करना चाहिए कि उदारीकरण के बाद भी बिहार विकास के मानकों पर इतना पीछे क्यों है। मौजूदा सरकार और सीएम नीतीश कुमार को आत्ममंथन की जरूरत है।
यह भी पढ़ें