नरम हुए ‘लालू के लाल’ लालू के लाल ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह ‘लालू-राबड़ी’ नाम से मोर्चा बनाएंगे। लेकिन, अचानक उनके सुर बदल गए हैं। शनिवार को ट्वीट करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि उन्होंने राजद से इस्तीफा न दिया है और न ही उन्होंने किसी अन्य राजनीतिक पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि मीडिया और सोशल मीडिया पर लगातार खबर चल रही है कि मैंने नई राजनीति पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। तेज ने कहा कि यह महज एक अफवाह है। मैं इसका खंडन करता हूं। मेरी पार्टी हमेशा से राष्ट्रीय जनता दल थी, है और रहेगी।
सीट बंटवारे से नाराज थे तेज गौरतलब है कि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर तेजप्रताप यादव लगातार नाराज चल रहे थे। उन्होंने सारण से अपने ससुर चंद्रिका राय को टिकट दिए जाने पर आपत्ति जताई थी। साथ ही वह जहानाबाद और शिवहर लोकसभा सीट पर अपने मनपसंद उम्मीदवार को उतारना चाहते थे। जहानाबाद से तो उन्होंने चंद्रप्रकाश को नामांकन तक करने के लिए कह दिया था। आरजेडी से तेजप्रताप इतने नाराज हो गए कि उन्होंने लालू-राबड़ी नाम से अलग मोर्चा तक बनाने का ऐलान कर दिया था। लेकिन, अब उन्होंने इसे अफवाह करार दिया है।