राजनीति

तमिलनाडु भाजपा के राज्य सचिव एस.जी. सूर्या गिरफ्तार, कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, स्टालिन पर भड़के अन्नामलाई

S G Surya arrested तमिलनाडु भाजपा राज्य सचिव एसजी सूर्या को मदुरै साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। और आज शनिवार को भारी सुरक्षा के बीच एस.जी. सूर्या को मदुरै जज के क्वार्टर में पेश किया गया। जहां पर कोर्ट ने एस.जी. सूर्या को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस गिरफ्तारी के बाद तमिलनाडु में राजनीति शुरू हो गई। भाजपा ने सीएम एमके स्टालिन पर हमला बोला। कहा, सरकार बोलने की आजादी खत्म करना चाहती है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, ट्वीट या पोस्ट के लिए पुलिस गिऱफ्तारी का उपयोग कानून की उचित प्रक्रिया के अधिकार और बोलने की आजादी का अतिक्रमण है।

Jun 17, 2023 / 02:44 pm

Sanjay Kumar Srivastava

तमिलनाडु भाजपा राज्य सचिव एसजी सूर्या

तमिलनाडु भाजपा के राज्य सचिव एसजी सूर्या को मदुरै के सांसद और माकपा नेता सु वेंकटेशन के खिलाफ उनके ट्वीट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। और आज शनिवार को भारी सुरक्षा के बीच एस.जी. सूर्या को मदुरै जज के क्वार्टर में पेश किया गया। जहां पर कोर्ट ने एस.जी. सूर्या को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। भाजपा तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने इसकी निंदा करते हुए पुलिस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने एक ट्वीट में कहा कि सूर्या ने कोई अपराध नहीं किया है। उन्होंने कम्युनिस्टों के दोहरे मानकों को उजागर किया, डीएमके के सहयोगी हैं। उन्होंने कहा, बोलने की आजादी को कम करने के लिए राज्य तंत्र का इस्तेमाल करना और जरा सी आलोचना से घबरा जाना लोकतांत्रिक ढंग से चुने गए नेता के लिए शोभा नहीं देता। यह निरंकुश नेता बनने के संकेत हैं
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


हम डरते नहीं कड़वा सच बोलते रहेंगे – अन्नामलाई

भाजपा तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने ट्वीट किया, निरंकुश लोगों से प्रेरणा लेकर तमिलनाडु मुख्यमंत्री एमके स्टालिन राज्य को जंगल में बदल रहे हैं। अन्नामलाई ने कहा, इन कार्रवाइयों से पार्टी को डर नहीं लगता और हम कड़वा सच बोलते रहेंगे।

एसजी सूर्या इस ट्वीट ने किया हंगामा

तमिलनाडु भाजपा के राज्य सचिव एसजी सूर्या ने 7 जून को एक वीडियो शेयर कर स्टालिन सरकार पर सवाल खड़े किए था। सूर्या ने ट्वीट किया था- ये वे लोग हैं, जो नकली सामान बेचकर निर्दोष लोगों की जान लेते हैं। ये लोग डीएमके मंत्री का नाम लेकर पुलिस अफसरों को धमका रहे हैं। चप्पल से पुलिस अधिकारी की पिटाई कर रहे हैं। क्या तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को इस संबंध में पार्टी के सदस्यों से बात करने के बजाए शहर को उपदेश देने में शर्म नहीं आती? क्या डीएमके ने इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कोई समिति बनाई है?

पैसे के भूखे डीएमके के मूर्ख लोग तमिलनाडु पर कर रहे हैं शासन

उन्होंने आगे लिखा कि अगर तमिलनाडु के लोगों को अभी यह एहसास नहीं होगा कि बुरी तरह पैसे के भूखे डीएमके के मूर्ख लोग तमिलनाडु पर शासन कर रहे हैं तो तमिलनाडु भविष्य में रहने लायक नहीं बचेगा। तमिलनाडु पुलिस को DMK के उपद्रवी गिरोह की सेवा करना बंद कर देना चाहिए और लोगों के साथ खड़े होना चाहिए।
https://twitter.com/BJP4TamilNadu?ref_src=twsrc%5Etfw


केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर भड़के

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भाजपा नेता की गिरफ्तारी पर ट्वीट कर कहा, ट्वीट या पोस्ट के लिए पुलिस गिऱफ्तारी का उपयोग कानून की उचित प्रक्रिया के अधिकार और बोलने की आजादी का अतिक्रमण है। यूपीए के दौरान राहुल कांग्रेस द्वारा धारा 66 ए का दुरुपयोग करते हुए चुप कराने की यह सामान्य रणनीति थी। हाल ही में उनके राजवंशीय सहयोगियों ने भी ऐसा ही किया। पहले शरद पवार ने किया और अब एमके स्टालिन ने भी यही किया, ताकि यह साबित किया जा सके कि उनका नाम बिना किसी कारण के स्टालिन के नाम पर नहीं रखा गया था।

एक्टिविस्ट अब चुप न रहें

चंद्रशेखर ने अभिव्यक्ति की आजादी और लोकतंत्र के नाम पर मोदी सरकार पर हमला बोलने वाले विपक्षी राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए यह कहा, अभिव्यक्ति की आजादी के एक्टिविस्ट जो एक झटके में इधर-उधर कूद पड़ते हैं, उन्हें अब चुप नहीं रहना चाहिए या पाखंडी होने का ठप्पा नहीं लगाना चाहिए।
यह भी पढ़ें – मस्जिद में बैठकर लिखी गई थी रामचरितमानस

Hindi News / Political / तमिलनाडु भाजपा के राज्य सचिव एस.जी. सूर्या गिरफ्तार, कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, स्टालिन पर भड़के अन्नामलाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.