पाक को आतंकवाद की फैक्ट्री से संयुक्त राष्ट्र को सुधार की सलाह तक सुषमा स्वराज के पांच दमदार भाषण
दुनिया में अपने भाषण के लिए मशहूर थीं Sushma Swaraj
Pakistan को अपने Most Powerfull Speech से लगाई थी लताड़
कभी फिल्मी तो कभी धार्मिक संवादों से रखी अपनी बात
नई दिल्ली। बीजेपी ( BJP ) की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज ( Sushma Swaraj Passes Away ) ना सिर्फ अपना काम बल्कि अपने व्यक्तित्व के लिए अलग पहचान रखती थीं। उनकी बुलंद आवाज और दमदार भाषण का हर कोई कायल था। कभी शायराना तो कभी फिल्मी संवादों के जरिये सुषमा ने अपनी बात को बेबाकी और बेखौफ रखा।
पाकिस्तान ( Pakistan ) को लताड़ लगाना हो या फिर संयुक्त राष्ट्र ( Sushma Swaraj UN address ) को ही सुधार की नसीहत देना सुषमा ने सधे हुए तरीके से हर मौके पर अपनी बात रखी।
संसद हो या फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी बात रखने का मौका हर मंच से सुषमा ( Sushma Swaraj Speech ) ने अपनी बुलंद आवाज से हर किसी की दाद बटोरी। वैसे अपने सफलतम करियर में सुषमा स्वराज ने ऐसे कई भाषण दिए जो उनकी पहचान बन गए हैं, लेकिन ऐसे ही पांच बड़े भाषणों से आपको रूबरू करवाते हैं, जिन्होंने भारतीय राजनीति में सुषमा की काबिलियत पर मुहर लगा दी।
1. युगों से चली आ रही परंपरा सुषमा स्वराज के कई भाषणों में से एक भाषण 1996 का है, जब तात्कालीनी प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार गिरी और उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। इस दौरान सुषमा स्वराज ने संसद में राम और युधिष्टिर के जरिये विरोधियों पर निशाना साधा और कहा…
2. पीएम गुजराजल के सामने गरजीं सुषमा स्वराज ने पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रकुमार गुजराल के सामने भी गरजना नहीं छोड़ा। 1997 में दिए अपने इस भाषण में सुषमा ने कहा- 3. संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को घेरा विदेशमंत्री के तौर पर सुषमा स्वराज ने अपनी प्रखर सोच और बुलंद आवाज से दुनिया के सामने नजीर पेश की। यूनाईटेड नेशन ( UN ) में पाकिस्तान को आतंकवाद की फैक्ट्री कहा था। सुषमा ने कहा-
4. फिल्मी संवाद से पाक बताया आतंकवाद की फैक्ट्री पाकिस्तान को समय-समय पर सुषमा स्वराज ने अपने भाषणों के जरिये अंतरराष्ट्रीय मंत पर लताड़ लगाई। एक बार फिर यूएन महासभा में पाकिस्तान को लेकर सुषमा स्वराज ने दमदार भाषण दिया और कहा…
5. संयुक्त राष्ट्र को सुधार की सलाह ये सुषमा स्वराज के दमदार व्यक्तित्व और सधी हुई सोच का ही असर था कि सुषमा ने अपने भाषण के जरिये संयुक्त राष्ट्र को भी सुधरने की सलाह दे डाली। वर्ष 2018 में सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र में भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने यूएन को ही सुधार के लिए सलाह दी…उन्होंने अपने भाषण में कहा…