कांग्रेस को बताया डूबता जहाज
सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस को एक डूबता जहाज बताया। सुशील ने कांग्रेस की आंतरिक कलह पर हमला करने का मौका भी नहीं छोड़ा। हाल ही में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान में अपनी ही सरकार के खिलाफ जाते हुए अनशन किया था। सुशील ने इस पर भी तंज कसा।
बिहार तक नहीं संभाल पा रहे हैं नीतीश कुमार
सुशील कुमार मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला किया। सुशील ने कांग्रेस द्वारा नीतीश कोप विपक्षी दलों को एकजुट करने की बात पर निशाना साधते हुए कहा, “नीतीश कुमार एक ऐसी नाव पर सवार हो रहे हैं जिसमें छेद ही छेद हैं। जो नीतीश कुमार बिहार नहीं संभाल पा रहे हैं, उपचुनाव नहीं जीत पा रहे हैं, वह देश का नेतृत्व कैसे करेंगे? विपक्षी दलों को एक कैसे करेंगे? कौन उन्हें स्वीकार करेगा?”
पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के 71,000 युवाओं का सरकारी नौकरी का सपना किया पूरा, वितरित किए नियुक्ति पत्र
बीजेपी वर्सेज़ ऑल
देश में ज़्यादातर विपक्षी दल अगले साल देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए एकजुट होकर बीजेपी को सरकार बनाने से रोकने की रणनीति को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। नीतीश कुमार हाल ही में इस बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Chief Minister Of Delhi Arvind Kejriwal) से भी मिले।
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (Communist Party Of India) के सचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) ने भी आज ही कहा है कि उनकी इस बारे में दूसरे राजनीतिक दलों से बात चल रही है। कांग्रेस के कई नेता भी बीजेपी को हारने के लिए विपक्ष के एक साथ आने की बात कह चुके हैं। ऐसे में 2024 लोकसभा चुनाव में ‘बीजेपी वर्सेज़ ऑल’ देखने को मिल सकता है।