नई दिल्ली। गुरुग्राम भूमि सौदे में शिकायतकर्ता सुरिंदर शर्मा ने दावा किया है कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को खुश करने के लिए तत्कालीन सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने भूमि सौदे को हरी झंडी दी थी। फर्जीवाड़े के आधार पर ही भूमि सौदे में सोनिया के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और चार अन्य लोगों के खिलाफ खेड़कीदौला थाने में सुरिंदर शर्मा ने कुछ दिनों पहले एक प्राथमिकी कराई थी। उसके बाद से यह मसला देश की राजनीति में चरम पर है। यह सौदा 2008 में हुआ था और 2013 में प्रकाश में आया था।