आज इसरो फिर रचेगा नया इतिहास, EMISAT 3 अलग-अलग कक्षाओं में प्रक्षेपण के लिए तैयार 6 से 9 दिन का समय ज्यादा लगेगा चुनाव आयोग ने अपने जवाब में कहा है कि हर विधानसभा सीट से एक बूथ के EVM-VVPAT मिलान की व्यवस्था सही है। इसमें कोई कमी नहीं पाई गई है। आयोग ने कहा है कि 50 फीसदी मिलान से नतीजे घोषित करने में 6-9 दिन का वक्त लगेगा।
भरूच से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं अहमद पटेल, BJP के सामने भगवा गढ़ को बचाने की चुनौती 50 फीसदी VVPAT पर्चियों के मिलान की मांग बता दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता वाली 21 विपक्षी पार्टियों ने एक याचिका दायर किया था। इन पार्टियों में सपा, बसपा, कांग्रेस, एनसीपी, आप व अन्य शामिल हैं। विपक्षी पार्टियों ने अपनी याचिका में EVM के जरिए होने वाले चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए 50 फीसदी तक VVPAT पर्चियों के EVM से मिलान की मांग की गई है।