सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikant) कुछ ही देर में मीडिया को संबोधित करेंगे। वह अपने घर से ही मीडिया से बात करेंगे। ताजा अपडेट के लिए patrika.com से जुड़े रहें…
•Mar 12, 2020 / 03:37 pm•
Navyavesh Navrahi
सुपरस्टार रजनीकांत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी मुख्यमंत्री बनने की अकांक्षा नहीं है। वे केवल राजनीति में बदलाव लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वे किसी पढ़ेलिखे और समझदार युवा को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। रजनीकांत ने कहा- ‘अगर राजनीति और सरकार में अब बदलाव नहीं आया, तो फिर कभी नहीं होगा।’ रजनीकांत ने तमिल भाषा में एक होटल में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, ‘राजनीति में केवल दो ही दिग्ग्ज थे- जयललिता और करुणानिधि। लोग उन्हें चुनते थे। उनके जाने से खालीपन है।’
जानकारी के अनुसार- रजनीकांत आज अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। पिछले हफ्ते रजनीकांत ने रजनी मक्कल मंड्रम ( RMM) के जिला सचिवों के साथ बैठक की थी। गौर हो, दिसंबर 2017 में रजनीकांत ने राजनीति के क्षेत्र में उतरने के इरादे की घोषणा की थी। तब उन्होंने 2020 के चुनाव लड़ने की बात भी कही थी।
Hindi News / Political / सुपरस्टार रजनीकांत बोले- मुख्यमंत्री बनने की अकांक्षा नहीं, मैं सिर्फ बदलाव चाहता हूं