scriptस्वामी का सनसनीखेज बयान, नमो को कराना चाहिए चेकअप, गले मिलकर जहर तो नहीं दिया | Subramanian Swamy on Rahul Gandhi hugging PM Narendra Modi | Patrika News
राजनीति

स्वामी का सनसनीखेज बयान, नमो को कराना चाहिए चेकअप, गले मिलकर जहर तो नहीं दिया

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने विवादित प्रतिक्रिया दी है। स्वामी ने बगैर राहुल गांधी का नाम लिए गंभीर आरोप लगाते हुए पीएम को मेडिकल जांच कराने की सलाह दी है।

Jul 21, 2018 / 06:39 pm

Chandra Prakash

Subramanian Swamy

स्वामी का सनसनीखेज बयान, नमो को कराना चाहिए चेकअप, गले मिलकर जहर तो नहीं दिया

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान गले लगाने पर पूरा देश अगल अगल प्रतिक्रियाएं दे रहा है। कोई राहुल के इस कदम की तारीफ कर रहा है तो, कोई इसे संसदीय मर्यादा के खिलाफ बता रहा है। खुद लोकसभा स्पीकर ने भी इसे गलत बताया है। लेकिन बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने विवादित प्रतिक्रिया दी है। स्वामी ने बगैर राहुल गांधी का नाम लिए गंभीर आरोप लगाते हुए पीएम को मेडिकल जांच कराने की सलाह दी है।

पीएम को करना चाहिए मेडिकल चेकअप

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर लिखा, ‘ नमो (नरेंद्र मोदी) को बुद्धु को गले लगने की इजाजत नहीं देनी चाहिए थी। रूस और उत्तर कोरिया में गले लगने की तकनीक का इस्तेमाल जहरीली सुई चुभोने के लिए भी करते हैं। मुझे लगता है कि नमो को तुरंत अपना मेडिकल चेकअप करना चाहिए और इस बात ध्यान रखना चाहिए कि कहीं सुनंदा पुष्कर के हाथों की तरह उनके शरीर में भी कोई माइक्रोस्कोपिक पंचर तो नहीं है।’

यह भी पढ़ें

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दिया जवाब, प्यार से करेंगे आपके नफरत का सामना

https://twitter.com/Swamy39/status/1020560653621157893?ref_src=twsrc%5Etfw

स्पीकर और गृहमंत्री ने जताया एतराज

राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिलने पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विरोध किया। सुमित्रा महाजन ने कहा, ‘मुझे भी यह पसंद नहीं है। एक शिष्टाचार होता है प्रधानमंत्री पद के लिए। सदन के भीतर सीट पर जब वह बैठे हैं तो वह नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि भारत के प्रधानमंत्री हैं। वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ लोगों ने सदन के भीतर ‘चिपको आंदोलन’ शुरू किया है।

राहुल ने पीएम मोदी को सदन में लगाया था गले

दरअसल सदन में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान अपने भाषण में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। अपने 40 मिनट के भाषण में राहुल ने कहा कि मेरे मन में आपके लिए नफरत या द्वेषपूर्ण भावनाएं रत्ती भर भी नहीं हैं। आप मुझसे नफरत करते हैं, मैं शायद आपके लिए ‘पप्पू’ हूं। आप मेरे लिए अपशब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन मैं आपसे प्यार करता हूं और आपका सम्मान करता हूं, क्योंकि मैं कांग्रेस हूं। इसके बाद राहुल गांधी सत्ताधारी पक्ष की ओर गए मोदी से गले मिले जिसे देख लोकसभा में सभी हैरान थे। अचानक हक्का-बक्का हो जाने के बाद मोदी ने तुरंत उनको वापस बुलाकर उनसे हाथ मिलाया। उन्होंने राहुल गांधी की पीठ थपथपाई और मुस्कराते हुए दोनों नेताओं ने बात की।

Hindi News / Political / स्वामी का सनसनीखेज बयान, नमो को कराना चाहिए चेकअप, गले मिलकर जहर तो नहीं दिया

ट्रेंडिंग वीडियो