राजनीति

देश में आर्थिक मंदी पर स्वामी की मोदी को सलाह- अर्थशास्त्रियों को डराना बंद करे सरकार

मंदी के लिए सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को दोषी ठहराया
भाजपा सांसद स्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी को दे डाली बड़ी सलाह
कहा— अर्थशास्त्रियों को डराना बंद कर मोदी सरकार

Oct 01, 2019 / 10:41 am

Mohit sharma

नई दिल्ली। देश में आर्थिक मोर्चे पर घिरी भाजपा सरकार अब खुद पार्टी के लोगों के निशाने पर आ गई है। भाजपा सांसद सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इसके लिए सरकार दोषी ठहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह तक दे डाली।

स्वामी ने कहा कि पीएम मोदी को कड़वा सच सुनने का स्वभाव विकसित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर वह वास्तव में देश की अर्थव्यवस्था को संकट से बाहर निकालना चाहते हैं तो उनको अर्थशास्त्रियों को ‘‘डराने’’ पर रोक लगानी होगी। ये बातें स्वामी ने यहां एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कही।

 

अर्थव्यवस्था और सरकार की कार्यशैली को लेकर भाजपा सांसद का यह बयान ऐसे समय आया है, जब देश आर्थिक मंदी के हालात से गुजर रहा है और जीडीपी गिर कर पांच प्रतिशत पर आ गई है।

हालांकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक हालात सुधारने के लिए कई बड़े प्रयास किए हैं।

इसके कॉरपोरेट टैक्स में कटौती से लेकर जीएसटी का दायरा घटाने तक कई कदम शामिल हैं।

 

a.png

भाजपा सांसद ने देश में छाई आर्थिक सुस्ती के लिए नोटबंदी को भी दोषी ठहराया। जबकि आरबीआई और वित्त मंत्रालय को लेकर भी कई बड़े सवाल उठाए।

स्वामी ने कहा कि इसके लिए वित्त मंत्रालय ने ठीक से होमवर्क नहीं किया था। इसके साथ ही उन्होंने GST को भी जल्दबाजी में लगा किया गया, जिससे अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आ गई।

 

Hindi News / Political / देश में आर्थिक मंदी पर स्वामी की मोदी को सलाह- अर्थशास्त्रियों को डराना बंद करे सरकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.