scriptCAA पर सुभाषचंद्र बोस के पोते ने उठाया सवाल, पूछा- मुस्लिम क्यों नहीं? | Subhash Chandra Boss grandson raised question on CAA to BJP | Patrika News
राजनीति

CAA पर सुभाषचंद्र बोस के पोते ने उठाया सवाल, पूछा- मुस्लिम क्यों नहीं?

CAA Protest सुभाषचंद्र बोस के पोते ने उठाया बड़ा सवाल
बीजेपी छोड़ने के कयास शुरू
बीजेपी को दी पारदर्शनी होने की सलाह

Dec 24, 2019 / 02:41 pm

धीरज शर्मा

boss.jpg
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) और एनआरसी ( NRC ) को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में विरोध हो रहा है। खास बात यह है कि कोलकाता में हुई बीजेपी की रैली के कुछ देर बादी ही बीजेपी नेता ने भी सीएए और एनआरसी का विरोध कर दिया।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस ( Netaji Subhash Chandra Boss ) के पोते और राज्‍य में बीजेपी के उपाध्‍यक्ष चंद्र कुमार बोस ने सीएए को लेकर सवाल उठाया है।

CAA का विरोध विदेशी छात्र को पड़ा महंगा, हो गया बहुत बड़ा नुकसान
https://twitter.com/hashtag/CAA2019?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
मौसम को लेकर विभाग ने जारी किया अब तक का सबसे बड़ा अलर्ट, टूटने जा रहा है कई वर्षों का रिकॉर्ड

बोस ने किया ये सवाल
बोस ने सवाल किया कि सीएए में मुस्लिमों को क्‍यों शामिल नहीं किया गया है? चंद्र कुमार बोस ने ट्वीट कर कहा, ‘यदि सीएए 2019 किसी धर्म से जुड़ा नहीं है तो क्‍यों हम हिंदू, सिख, बौद्ध, ईसाइयों, पारसियों और जैन लोगों पर ही जोर दे रहे हैं।
हमें पारदर्शी बनना चाहिए
बोस ने कहा कि क्‍यों मुस्लिमों को शामिल नहीं किया? हमें पारदर्शी बनना चाहिए। यदि मुस्लिमों के साथ उनके गृह देश में उत्‍पीड़न नहीं होगा तो वे नहीं आएंगे, इसलिए उन्‍हें शामिल करने में कोई नुकसान नहीं है।’
बोस ने कहा भारत की तुलना या उसकी बराबरी किसी अन्‍य देश से नही की जानी चाहिए, क्‍योंकि यह देश सभी धर्मों और समुदायों के लिए खुला है। बोस के इस ट्वीट के बाद उनके बीजेपी छोड़ने की अटकलें शुरू हो गईं। हालांकि खुद बोस ने इसका खंडन किया है।
चंद्र कुमार बोस ने कहा, ‘मैं बीजेपी नहीं छोड़ रहा हूं अगर परिवार में कुछ गलत हो रहा है तो वह बताना मेरी जिम्मेदारी है।’

Hindi News / Political / CAA पर सुभाषचंद्र बोस के पोते ने उठाया सवाल, पूछा- मुस्लिम क्यों नहीं?

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.