5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फतेहगढ़ किले के किले पर है राजा भोज की मूर्ति

भोपाल हेरिटेज वॉक की छठवीं वॉक आयोजित, 40 स्टूडेंट्स ने किया पार्टिसिपेट

2 min read
Google source verification
fatehgarh fort

फतेहगढ़ किले के किले पर है राजा भोज की मूर्ति

भोपाल@हितेश शर्मा की रिपोर्ट...

कॉलेज स्टूडेंट्स को शहर के इतिहास व रहन-सहन से परिचित कराने के उद्देश्य से रविवार को हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया। सिविल सर्विसेज क्लब द्वारा आयोजित इस वॉक में बीएसएसएस, एक्सीलेंस कॉलेज और मैनिट के 40 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। सिविल सर्विसेज क्लब वर्ष 2014 से हर साल इस वॉक का आयोजन करता आ रहा है।

यह क्लब की छठवीं हेरिटेज वॉक थी। लोकप्रिय स्टोरी टेलर सिकंदर मलिक ने इस वॉक में गाइड की भूमिका निभाई। यह वॉक सुबह 7 बजे बड़े तालाब के बंधान से शुरू होते हुए शीतलदास की बगिया, रानी कमलापति पैलेस, मोती मस्जिद, इकबाल मैदान से होती हुई सदर मंजि़ल पर जाकर पूरी हुई।

वॉक के दौरान बतायी गईं रोचक बातें
- राज भोज ने कुल 11 किताबें लिखीं हैं पर इन किताबों में उन्होने भोपाल के बारें में कभी कुछ नहीं लिखा।

- भोपाल एक मुस्लिम रियासत थी पर कभी भी यहां मुस्लिम प्रधानमंत्री नहीं हुआ। नवाब और बेगम्स के सारे प्रधानमंत्री नॉन-मुस्लिम थे।
- राजा भोज की मूर्ति फतेहगढ़ किले के बुर्ज पर स्थापित की गयी है ये किला दोस्त मुहम्मद की पत्नी फतह-बेगम के नाम पर फतेहगढ़ कहलाता था।

- महंत शीतलदास ने रानी कमलापति को दोस्त मुहम्मद से मिलवाया था और उनके बीच मध्यस्थता की थी।
- भोपाल में पहले गौरया बहुत होती थीं क्योंकि सुबह उठकर पक्षियों को दाना डालना यहां के लोगों की दिनचर्या का अनिवार्य हिस्सा था।

- आजकल जहां भोपाल बसा हुआ है वहां पहले बर्रू नाम की घास उगती थी। लोग उस घास को साफ कर कर भोपाल में बसे हैं, इसलिए यहां के लोगों को बर्रूकाट कहते हैं।
- प्रिंस ऑफ वेल्स ने जब सदर मंजिल में एक महिला को शासन करते देखा तो उन्होने कहा था मुझे लग रहा है कि मैं किसी अरेबियन नाइट को देख रहा हूं।

यूट्यूब वीडियो देखकर समझाई रॉयल वेडिंग

सदर मंजिल पहुँचकर गाइड 'सिकंदर मलिक' ने सभी युवाओं को अपने मोबाइल पर यूट्यूब खोलने को कहा। और फिर उस पर पटौदी रॉयल वेडिंग भोपाल को सर्च करने को कहा। स्टूडेंट को यूट्यूब पर जो वीडियो दिखा वो उसे देखकर दंग रह गए क्योंकि ये सदर मंजिल में हुई सीनियर पटौदी की शादी का वीडियो था। सिकंदर उस रॉयल वेडिंग के एक-एक फंक्शन को समझते जा रहे थे और युवा उसे वीडियो में लाइव देखते जा रहे थे।