बिहार। बीजेपी द्वारा बिहार शरीफ में आयोजित की एक रैली में स्टार प्रचारक अजय देवगन को देखने के लिए हजारों की तादाद में भीड़ उमड़ पड़ी। जैसे-जैसे अजय के रैली स्थल पर पहुंचने का समय हुआ मैदान युद्ध स्थल बन गया। अजय देवगन को देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग धक्का मुक्की करने लगे और देखते ही देखने भीड़ अनियंत्रित हो गई। जिस वक्त हंगामा मचा तब तक अजय रैली स्थल पर पहुंचे तक नहीं थे, लेकिन आसमान में अजय के हैलीकॉप्टर के पंखों की गड़गड़ाहट सुनाई देते ही भीड़ जैसे पागल सी हो गई और पुलिसकर्मियों को मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा।