scriptCWC की बैठक में नए अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी के नाम पर लगी मुहर | Patrika News
राजनीति

CWC की बैठक में नए अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी के नाम पर लगी मुहर

कांग्रेस कार्यसमिति की पहले दौर की बैठक में लोगों की राय जानने के लिए पांच ग्रुप बनाए गए हैं

Aug 10, 2019 / 11:14 pm

Anil Kumar

CWC की बैठक
1/5

नई दिल्ली। करीब दो महीने बाद नए अध्यक्ष की तलाश के लिए राजधानी दिल्ली स्थित कार्यालय में कांग्रेस वर्किंग कमिटी की हो रही बैठक खत्म हो गया है। बैठक में एक बड़ा फैसला लेते हुए CWC ने एक बार फिर से गांधी परिवार पर भरोसा जताते हुए सोनिया गांधी को अध्यक्ष पद की कमान सौंप दी है। सोनिया गांधी कांग्रेस की नई अध्यक्ष चुनी गई हैं।

CWC की बैठक
2/5

बैठक में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, आनंद शर्मा, ए के एंटनी, मल्लिकार्जुन खड़गे, ज्योतिर्रादित्य सिंधिया समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे हैं।

CWC की बैठक
3/5

कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी से अध्यक्ष बने रहने का आग्रह किया गया लेकिन उन्होंने एक बार फिर से मना कर दिया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं बनेंगे।

CWC की बैठक
4/5

बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि मैं और राहुल गांधी इस चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं हैं, हालांकि प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव पैनल में शामिल है। बैठक में राुहल गांधी ने स्पष्ट कर दिया कि 21 साल बाद फिर से नेहरू-गांधी परिवार से कोई अध्यक्ष नहीं होगा।

CWC की बैठक
5/5

नए अध्यक्ष को लेकर सुबह हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद नेताओं ने पांच अलग-अलग समूहों में मंथन किया। बताया जा रहा है कि इन समूहों के परामर्श के आधार पर ही कांग्रेस वर्किंग कमिटी नए अध्यक्ष के नाम पर कोई फैसला करेगी।

नए अध्यक्ष के लिए मुकुल वासनिक का नाम सबसे आगे चल रहा था। लेकिन अंतत: सोनिया गांधी के नाम पर मुहर लगी।

Hindi News / Photo Gallery / Political / CWC की बैठक में नए अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी के नाम पर लगी मुहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.