राजनीति

सोनिया गांधी बोलींः दिल्ली की हिंसा के लिए अमित शाह जिम्मेदार, इस्तीफा दें गृह मंत्री

बीजेपी नेताओं ने भड़काऊ भाषण दिया
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल अभी तक क्या कर रहे थे
केंद्र् और दिल्ली सरकार से पूछे चार सवाल

Feb 26, 2020 / 07:40 pm

Dhirendra

नई दिल्ली। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी और केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने दिल्ली हिंसा के लिए गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार करार दिया है। दिल्ली के बिगड़े हालात पर चिंता जाहिर करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।
उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा है के पिछले चार दिनों से दिल्ली के मुख्यमंत्री कहा थे। सीएम केजरीवाल अभी तक क्या कर रहे थे। उन्होंने इस मुद़दे पर केंद्र और दिल्ली सरकार से चार सवाल भी पूछे हैं।
Delhi Violence: जानिए कर्फ्यू किस बला का नाम है, लागू होने पर किन-किन गतिविधियों पर लग जाता

बता दें कि कमल हसन के अलावा अनुराग कश्यप, स्वरा भास्कर, संध्या मृदुल, कृतिका कामरा, मोहम्मद जीशान अयूब जैसे कई सितारों ने उत्तर दिल्ली में उग्र होते हालातों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए एक्शन लेने की अपील की है। दरअसल, दिल्ली में ये हालात सीएए के विरोध में शाहीन बाग में जारी धरना और जामिया हिंसा के बाद से ही बिगड़ना शुरू हो गया था। चुनाव के दौराने राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर जारी बयानों लोगों को भड़काने का काम किया गया। जब दिल्ली में हालात नियंत्रण से हो गया तब जाकर केंद्र और दिल्ली सरकार जागी हैै।
सीएम अशोक गहलोत ने दिया रतनलाल को शहीद का दर्जा दिलाने का भरोसा, देखिए पत्रिका

Hindi News / Political / सोनिया गांधी बोलींः दिल्ली की हिंसा के लिए अमित शाह जिम्मेदार, इस्तीफा दें गृह मंत्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.