आज अहिंसा की हुई जीत
सोनिया गांधी ने एक बयान जारी कर कहा कि न्याय के लिए इस संघर्ष में 700 से अधिक किसानों ने बलिदान दिया है, लेकिन उनका बलिदान व्यर्थ नहीं गया आज किसानों का बलिदान रंग लाया है। सोनिया गांधी ने कहा कि आज सत्य, न्याय और अहिंसा की जीत हुई है। सत्ता में बैठे जिन लोगों ने किसानों और मजदूरों के खिलाफ साजिश रची, आज उनकी हार हुई है
इस दौरान सोनिया गांधी ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज एक बड़ी साजिश को हराया गया है, जो लोगों की रोजी-रोटी और खेती किसानी पर हमला करना चाहती थी। आज अन्नदाताओं की जीत हुई है। लोगों ने किसान आंदोलन को तोड़ने की भी कई साजिश रचीं, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए। मुझे उम्मीद है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को इससे भविष्य के लिए कोई सबक मिलेगा।
बता दें कि आज सुबह पीएम मोदी ने तीनों नए कृषि कानूनों को रद्द करने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने ये कानून देश हित में बनाए थे। इन कानूनों का मकसद देश के छोटे किसानों को सशक्त बनाना था, लेकिन शायद सरकार अपनी बात किसानों को समझाने में नाकाम रही। वहीं सरकार के इस फैसले के बाद से किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं।