कांग्रेस की 2024 पर नजर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस की ये अहम बैठक ना सिर्फ आगामी चुनाव और संगठन में जरूरी बदलावों पर केंद्रित है, बल्कि इसके साथ ही सोनिया गांधी की नजर 2024 में होने वाला आम चुनाव पर भी है। प्रशांत किशोर की मौजूदी से इन अटकलों को और हवा मिल गई है।
यह भी पढ़ें – सोनिया गांधी के सचिव को सरकारी बंगले को खाली करने का नोटिस, 3 करोड़ किराया बकाया
दरअसल प्रशांत किशोर ने हालमें एक बयान में कहा था कि 2024 के आम चुनाव में बीजेपी को हराना मुमकिन है, यदि सही रणनीति के साथ समय पर तैयारियां शुरू की जाए, तो ये संभव है।
यही नहीं प्रशांत किशोर ये भी कह चुके हैं कि, विपक्ष की कल्पना कांग्रेस के बिना नहीं की जा सकती है। ऐसे में माा जा रहा है कि, अगले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को मजबूत करने के लिए प्रशांत किशोर ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ बातचीत शुरू की है। इस बैठक में वो अहम सुझाव के साथ पहुंचे हैं।
कांग्रेस जॉइन करेंगे प्रशांत किशोर?
वहीं बीते कुछ दिनों से ये अटकलें भी चल रही हैं कि कांग्रेस पार्टी प्रशांत किशोर को गुजरात चुनाव में कोई बड़ी भूमिका सौंप सकती है। इससे पहले एक इंटरव्यू में खुद प्रशांत किशोर ने कहा था कि वह मई में अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर बड़ा एलान करेंगे।
पांच राज्यों के चुनाव में मिली करारी हार
कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार गिर रहा है। बीते पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। राहुल गांधी के नेतृत्व के साथ अब प्रियंका गांधी के नेतृत्व पर भी सवाल उठने लगे हैं। यही वजह है कि सोनिया गांधी के आवास पर हो रही बैठक में कांग्रेस को दोबारा मजबूत करने के साथ ही जनाधार कैसे जुटाया जाए, इस पर भी चर्चा संभव है।
यह भी पढ़ें – राहुल गांधी ने बीजेपी-आरएसएस पर साधा निशाना, बोले- हर भारतीय चुका रहा इनकी नफरत की कीमत