सुषमा स्वराज ( Sushma Swaraj Death ) के निधन के बाद स्मृति ईरानी ने उनकी याद में एक ब्लॉग लिखा है। इस ब्लॉग में उन्होंने लिखा कि सुषमा स्वराज ने कैसे कदम-कदम पर उन्हें मजबूत होने की सीख दी। ब्लॉग में उन्होंने यह भी लिखा कि 14 फरवरी यानी वेलनटाइन डे के दिन वह अपने पति जुबिन के अलावा केवल सुषमा स्वराज को फूल देती थीं।
सुषमा स्वराज के निधन पर आंसू नहीं रोक पाए ये नेता, रुंधे गले से कहा अलविदा
इसके साथ ही स्मृति ने अपने ब्लॉग में सुषमा स्वराज ( Sushma Swaraj Death )से एक प्रार्थना भी की। उन्होंने लिखा कि सुषमा जी आप ऊपर अपने साथ मेरे लिए भी जगह रखिएगा। जब मैं जब आपसे आकर मिलूंगी तो आप से दिल खोलकर बातें करूंगी।
आपको बता दें कि स्मृति ईरानी ने सुषमा स्वराज ( Sushma Swaraj Death ) के निधन के बाद एक ट्वीट भी लिखा था। स्मृति ईरानी ने अपने ट्वीट में कहा कि दीदी! मुझको आपसे एक शिकायत है। आपने ( Sushma Swaraj Death News ) बांसुरी को मुझे लंच पर ले जाने की जिम्मेदारी दी थी। आपने कहा था कि वह रेस्टोरेंट चुने और मुझे खाने पर ले जाए। स्मृति ने लिखा कि आप अपना वादा पूरा निभाए बिना ही चली गईं।
स्मृति ईरानी से किया यह अधूरा वादा पूरा नहीं कर पाईं सुषमा स्वराज’ ट्वीट में लिखी यह बात
गौरतलब है कि स्वराज ( Sushma swaraj Death News ) परिवार और स्मृति ईरानी के बीच बेहद करीबी संबंध हैं। बुधवार को सुषमा को श्रद्धांजलि देने वालों को तांता लगा रहा। इस बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।