राजनीति

स्मृति ईरानी से किया यह अधूरा वादा पूरा नहीं कर पाईं सुषमा स्वराज’ ट्वीट में लिखी यह बात

Sushma swaraj Death News से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी काफी भावुक
स्मृति ने लिखा कि आप अपना वादा पूरा निभाए बिना ही चली गईं

Aug 07, 2019 / 05:18 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ( sushma swaraj death News ) का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। उनके निधन की खबर सुनकर उनके घर पर भाजपा ही नहीं, तमाम विपक्षी दलों के नेताओं और देश की जानमानी हस्तियों का तांता लग गया। सुषमा स्वराज के निधन की खबर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी काफी भावुक हो गईं।

सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुन भीग गईं मायावती के आखें, वीडियो में कैद हुआ यह नजारा

 

https://twitter.com/smritiirani/status/1158802850715185152?ref_src=twsrc%5Etfw

स्मृति ईरानी ने अपने ट्वीट में कहा कि दीदी! मुझको आपसे एक शिकायत है। आपने ( Sushma swaraj Death News ) बांसुरी को मुझे लंच पर ले जाने की जिम्मेदारी दी थी। आपने कहा था कि वह रेस्टोरेंट चुने और मुझे खाने पर ले जाए। स्मृति ने लिखा कि आप अपना वादा पूरा निभाए बिना ही चली गईं।

सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते समय फफक—फफक कर रोने लेगे महाशय धर्मपाल गुलाठी, रामगोपाल यादव भी नहीं रोक पाए आंसू

 

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि स्वराज ( Sushma swaraj Death News ) परिवार और स्मृति ईरानी के बीच बेहद करीबी संबंध हैं। बुधवार को सुषमा को श्रद्धांजलि देने वालों को तांता लगा रहा। इस बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

…जब नम आंखों से सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन को पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, पति से मिलकर कही यह बात

 

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इस दौरान सुषमा स्वराज ( Sushma swaraj Death News ) के पति कौशल स्वराज और बेटी बांसुरी कौशल से बात करते हुए राम गोपाल यादव भावुक हो गए। राम गोपाल अचानक फफक—फफक कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज का चला जाना उनकी निजी क्षति है।

 

Hindi News / Political / स्मृति ईरानी से किया यह अधूरा वादा पूरा नहीं कर पाईं सुषमा स्वराज’ ट्वीट में लिखी यह बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.