पश्चिम बंगाल में फिर भिड़े BJP-TMC कार्यकर्ता, भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह घायल कांग्रेस अध्यक्ष पर साधा निशाना केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि अमेठी में एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में सिर्फ इसलिए हो जाती है क्योंकि अस्पताल प्रशासन ने मरीज का इलाज करने से इनकार कर दिया। जबकि उसके पास आयुष्मान भारत का कार्ड था। राहुल गांधी उक्त अस्पताल में ट्रस्टी हैं। गांधी परिवार का नैतिक पतन इस हद तक हो गया है कि एक निर्दोष को मौत के घाट उतारने तक को तैयार रहता है। ऐसा सिर्फ इसलिए है क्योंकि उन्हें राजनीति प्यारी है।
चुनाव आयोग ने रमजान के दौरान मतदान का समय बदलने की मांग खारिज की लोकसभा चुनावः पीएम की बातों से नाराज क्यों होती हैं सीएम ममता बनर्जी, कहीं इस बात का अंदेशा तो नहीं!
राहुल और स्मृति के बीच कांटे की टक्कर आपको बता दें कि अमेठी संसदीय सीट से इस बार भी स्मृति ईरानी और राहुल गांधी के बीच कांटे की टक्कर है। बताया जाता है कि दोनों के बीच सीधा मुकाबला होने की वजह से इस बार राहुल गांधी वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। पांचवें चरण में यूपी की अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, सीतापुर, मोहनलाल गंज, बांदा, धौरहरा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बहराइच, कैसरगंज, बाराबंकी, फैजाबाद और गोंडा में वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, जयंत सिन्हा, आचार्य प्रमोद कृष्णम, पूनम सिन्हा समेत कई दिग्गजों के किस्मत दांव पर है।
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.
Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.