शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना ( Samna ) के जरिए एक तरफ तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दी लेकिन दूसरी तरफ बीजेपी (क्चछ्वक्क) पर तीखा हमला भी बोला है। सामना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की नीतियों को हवाबाज तक कहा गया।
दिल्ली चुनावी नतीजों के बाद कांग्रेस में शुरू हुआ अंदरुनी कलह निर्भया गैंगरेप केस में दोषी विनय ने चला तुरुप का पत्ता, फैल हुआ तो सीधे फांसी शिवसेना ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से प्रचार करने वालों की लंबी चौड़ी फौज पर हमला बोला। संपादकीय में लिखा है कि अकेले केजरीवाल पूरी केंद्र सरकार और शक्तिशाली बीजेपी पर भारी पड़े।
केजरीवाल को हराने के लिए बीजेपी ने देशभर से ढाई सौ सांसद, दो चार सौ विधायक, मुख्यमंत्री और अन्य राज्यों के मंत्रियों सहित पूरे केंद्रीय मंत्रिमंडल को मैदान में उतार दिया था, लेकिन इस फौज को आखिरकार दिल्ली के मैदान में हार का स्वाद ही चखना पड़ा।
यह अहंकार की हार
सामना में शिवसेना ने लिखा है कि यह अहंकार, आत्ममुग्धता और ‘हम करें वही कानून’ की वृत्ति की हार है।
दरअसल जब से शिवसेना ने महाराष्ट्र की सरकार बनाने के लिए बीजेपी से गठबंधन तोड़ा है तब से शिवसेना ने बीजेपी, पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जुबानी बयानबाजी तेज कर दी है। हालांकि बीजेपी से गठबंधन के समय भी शिवसेना अक्सर बीजेपी की आलोचना करती रहती थी।
सामना में शिवसेना ने लिखा है कि यह अहंकार, आत्ममुग्धता और ‘हम करें वही कानून’ की वृत्ति की हार है।
दरअसल जब से शिवसेना ने महाराष्ट्र की सरकार बनाने के लिए बीजेपी से गठबंधन तोड़ा है तब से शिवसेना ने बीजेपी, पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जुबानी बयानबाजी तेज कर दी है। हालांकि बीजेपी से गठबंधन के समय भी शिवसेना अक्सर बीजेपी की आलोचना करती रहती थी।