राजनीति

Opposition Meeting: शिवराज ने विपक्ष की बैठक पर कसा तंज, कहा- सांप, बंदर और मेंढक सब एक पेड़ पर..

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटना में विपक्षी दलों के जमावड़े पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की हालत वैसी ही है जैसी बाढ़ के दौरान सांप, बंदर और मेंढक पेड़ पर चढ़ जाते हैं।

Jun 24, 2023 / 02:03 pm

Rajendra Banjara

Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटना में विपक्षी दलों के जमावड़े पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की हालत वैसी ही है जैसी बाढ़ के दौरान सांप, बंदर और मेंढक पेड़ पर चढ़ जाते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहा कि जब भारी बाढ़ आती है तो सांप, मेंढक और बंदर सभी अपनी जान बचाने के लिए एक पेड़ पर बैठ जाते हैं। पीएम मोदी की लोकप्रियता की ऐसी बाढ़ है कि हर कोई (विपक्ष) एक साथ आकर एक पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहा है। चाहे कितनी भी बार एकजुट हो जाएं, कुछ नहीं होने वाला। इसके अलावा उन्होंने यह भी दावा किया कि पटना विपक्ष का केंद्र बिंदु बन गया है। वहां मुख्य मुद्दा विपक्षी एकता नहीं बल्कि राहुल गांधी की शादी थी।

शुक्रवार को पटना में 15 से अधिक विपक्षी दलों के नेताओं का जमावड़ा हुआ था। अगले वर्ष लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना इसकी मुख्य वजह थी। साथ ही बैठक के बाद सभी नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। इसमें राहुल की शादी पर हसी मजाक के अंदाज में राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने उठाया था। इसी तरह शिवराज ने भी इसका मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि लालू यादव जी कथित तौर पर बैठक के बाहर किसी से कह रहे हैं कि तुम्हारी मां बहुत परेशान हैं कि तुम्हारी शादी नहीं हो रही है। अगर तुम शादी करोगे और दूल्हा बनोगे तो हम बारात में शामिल होंगे, पर दूल्हे का पता नहीं।

https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1672503712659685377?ref_src=twsrc%5Etfw


मेंढक, सांप, बंदर से कर दी तुलना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर कहा कि जब भारी बाढ़ आती है तो सांप, मेंढक और बंदर सभी अपनी जान बचाने के लिए एक पेड़ पर बैठ जाते हैं। पीएम मोदी की लोकप्रियता की ऐसी बाढ़ है कि हर कोई (विपक्ष) एक साथ आकर एक पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहा है. चाहे कितनी भी बार एकजुट हो जाएं, कुछ नहीं होने वाला है।

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1672509839099203586?ref_src=twsrc%5Etfw


भाषा की सीमाएं लांघ चुके हैं शिवराज- कमलनाथ

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल नाथ की ओर से शिवराज को आलोचना झेलनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि ‘शिवराज जी, आपने एक बार फिर राजनीति में भाषा की मर्यादा लांघी है।’ आपने विपक्ष को बंदर, मेढक और सांप बताया. आप पिछले कुछ दिनों से अभद्र भाषा और अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। आपकी भाषा और व्यवहार के कारण जनता आपसे नफरत करने लगी है। यदि आप हमें साँप के रूप में संदर्भित करेंगे तो जनता हमें भगवान शिव का हार मानेगी। यदि आप हमें बंदर कहते हैं तो जनता हमें भगवान राम की वानर सेना के साथ जोड़ेगी, जिन्होंने रावण के पापों के प्रायश्चित के रूप में लंका को नष्ट कर दिया था। आप हमें गाली देते रहिए, लेकिन हम ईमानदारी और सम्मान के रास्ते से नहीं हटेंगे।’ हम साथ ही आपके लिए बुद्धि और धैर्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करेंगे।

Hindi News / Political / Opposition Meeting: शिवराज ने विपक्ष की बैठक पर कसा तंज, कहा- सांप, बंदर और मेंढक सब एक पेड़ पर..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.