मिली जानकारी के मुताबिक, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के आदेश पर राजेश शाह को शिवसेना उपनेता पद से निष्कासित कर दिया गया है। शिवसेना शिंदे गुट में राजेश शाह उपनेता के पद पर थे और पालघर में पार्टी की अहम जिम्मेदारियों को निभाते थे।
यह भी पढ़ें
‘हमारे जैसे गरीब नेताओं के लिए कूड़ा हैं…’, सरकार पर फूटा हिट एंड रन कांड के पीड़ितों का गुस्सा
शिवसेना नेता के बेटे मिहिर शाह ने कथित तौर पर नशे की हालत में रविवार तड़के वर्ली इलाके में अपनी बीएमडब्ल्यू से एक महिला को कुचल दिया और भाग गया। इस मामले में अपने बेटे को बचाने के आरोप में राजेश शाह को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। अब इस मामले में पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है। मुंबई पुलिस वर्ली हिट एंड रन मामले के मुख्य आरोपी मिहिर के परिवार का बयान दर्ज कर लिया है। मंगलवार को मिहिर की गिरफ्तारी के बाद देर रात तक क्राइम ब्रांच ने उसकी मां, दो बहनों और दोस्त का बयान दर्ज किया। मिहिर ने भी कबूल कर लिया है कि दुर्घटना के समय वह ही बीएमडब्ल्यू चला रहा था।
हालांकि विपक्ष ने मिहिर शाह को बचाने और जानबूझकर उसको देर से गिरफ्तार करने का आरोप लगाया है। महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, “सरकार और पुलिस ने इस मामले को दबाने की कोशिश की है। उसे (मिहिर शाह) जानबूझकर गिरफ्तार नहीं किया गया क्योंकि वह नशे में था और यह खून के नमूने में आ जाता.. मैं कहूंगा कि पुलिस ने ही उसे छिपाया था। जब उन्होंने उसका दो बार परीक्षण किया और खून के नमूने में शराब नहीं पाई गई, तभी उसे पुलिस के सामने पेश किया गया। मैं इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करता हूं।”