scriptSushant Singh Rajput Case: Sanjay Raut बोले- जिनके घर शीशे के होते हैं, वो दूसरों पे पत्थर नहीं फेंकते | Shiv sena MP Sanjay Raut spoke on Sushant Singh Rajput Case | Patrika News
राजनीति

Sushant Singh Rajput Case: Sanjay Raut बोले- जिनके घर शीशे के होते हैं, वो दूसरों पे पत्थर नहीं फेंकते

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला ( Sushant Singh Rajput suicide case ) सियासी तूल पकड़ता जा रहा है
शिवसेना सांसद संजय राउत ( Shiv Sena MP Sanjay Raut ) ने फिल्मी स्टाइल में विपक्षियों को जवाब दिया है

Aug 03, 2020 / 07:56 pm

Mohit sharma

Sushant Singh Rajput Case: Sanjay Raut बोले- जिनके घर शीशे के होते हैं, वो दूसरों पे पत्थर नहीं फेंकते

Sushant Singh Rajput Case: Sanjay Raut बोले- जिनके घर शीशे के होते हैं, वो दूसरों पे पत्थर नहीं फेंकते

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला ( Sushant Singh Rajput suicide case ) सियासी तूल पकड़ता जा रहा है। एक ओर जहां बिहार के नेताओं में महाराष्ट्र सरकार ( Government of Maharashtra ) पर निशाना साधा है, वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ( Shiv Sena MP Sanjay Raut ) ने फिल्मी स्टाइल में विपक्षियों को जवाब दिया है। संजय राउत ( Sanjay Raut ) ने सुशांत सिंह राजपूत केस ( Sushant Singh Rajput case ) में सोमवार को टिप्पणी करते हुए कहा कि जिनके घर शीशे के बने होते हैं, उन्हें दूसरों पे पत्थर नहीं फेंकना चाहिए। इस दौरान शिवसेना सांसद ने मुस्कुराते हुए कहा, एक दिन में मशहूर अभिनेता राज कुमार ( Actor Raj Kumar ) की एक फिल्म देख रहा था। इस बीच आचनक मुझे उनका एक प्रसिद्ध डायलॉग याद आ गया। जिसमें उन्होंने कहा है…जिनके घर शीशे के बने होते हैं, उन्हें दूसरों के मकानों पर पत्थर नहीं फेंकते।

Mehbooba Mufti की हिरासत बढ़ाए जाने पर Rahul gandhi का ट्वीट- ऐसा करना लोकतंत्र पर बड़ा आघात

मुंबई पुलिस की तुलना स्कॉटलैंड यार्ड से

शिवसेना सांसद ने यह भी कहा कि मुझे राज कुमार अभिनेता बेहद पसंद हैं। आपको बता दें कि संजय राउत द्वारा बोले गए डायलॉग का संदर्भ विख्यात अभिनेता राज कुमार की सुपरहित फिल्म वक्त (1965) से था। इस फिल्म में राज कुमार एक सीन के दौरान कहते हैं…जिनके अपने घर शीशे के हों, वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते। राउत ने इस दौरान मुंबई पुलिस की तुलना स्कॉटलैंड यार्ड से भी की। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।

Tamil Nadu Governor Banwarilal Purohit कोरोना से संक्रमित, Swatantra Dev Singh भी पॉजिटिव

सुशांत केस में जांच स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से जारी रहनी चाहिए

सुशांत सिंह राजपूता आत्महत्या केस ( Sushant Singh Rajput suicide case ) से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए राउत ने कहा कि हमें मुंबई पुलिस पर पूरा विश्वास है। इस केस में मुंबई पुलिस बेहतरीन काम कर रही है। मुंबई पुलिस इतनी सक्षम है कि उसकी तुलना स्कॉटलैंड यार्ड से भी की जा सकती है। संजय राउत ने कहा कि सुशांत केस में जांच स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से जारी रहनी चाहिए। आपको बता दें कि सुशांत सिंह केस की जांच अब बिहार पुलिस ने भी शुरू कर दी है। सुशांत के पिता ने पिछले दिनों अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। बिहार पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू की है।

Hindi News / Political / Sushant Singh Rajput Case: Sanjay Raut बोले- जिनके घर शीशे के होते हैं, वो दूसरों पे पत्थर नहीं फेंकते

ट्रेंडिंग वीडियो