शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर कोई हमारे विधायक को फोड़ने या तोड़ने की कोशिश करेगा तो हम उसका सिर फोड़ देंगे। सत्तार यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि विधायक को तोड़ने वालों का हम पांव भी तोड़ देंगे। लेकिन, दवाखाने का इतंजाम भी शिवसेना करेगी और उनके लिए एंबुलेंस भी तैयार रहेगी। अब्दुल सत्तार के इस बयान से महाराष्ट्र में अचानक सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। हालांकि, इस बयान पर अभी तक किसी दूसरी पार्टी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
गौरतलब है कि शिवसेना लगातार दावा कर रही है कि राज्य में उसकी ही सरकार बनेगी और शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होगा। शिवसेना नेता संजय राउत ने यहां तक कहा कि अगले एक-दो दिन में सबकुछ साफ हो जाएगी और अच्छी खबर मिलने की संभावना है। अब देखना यह है कि महाराष्ट्र की राजनीति किस करवट बैठती और कब तक यहां सरकार का गठन होता है।