राजनीति

दिल्ली हिंसा पर बोले संजय राउत- ऐसा तांडव देखकर तो यमराज भी इस्तीफा दे देते

शिवसेना ने दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) को लेकर सरकार पर निशाना साधा
संजय राउत ने लिखा कि दिल्ली का तांडव देख तो खुद यमराज भी इस्तीफा दे देते

Mar 08, 2020 / 10:52 pm

Mohit sharma

दिल्ली हिंसा पर बोले संजय राउत- ऐसा तांडव देखकर तो यमराज भी इस्तीफा दे देते

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सत्तारूढ दल शिवसेना ( Shiv sena ) ने दिल्ली हिंसा ( Delhi Violence) को लेकर सरकार पर निशाना साधा। शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे एक लेख में संजय राउत ( Shiv sena leader Sanjay Raut ) ने लिखा कि दिल्ली का तांडव ( Delhi Violence) देखकर तो खुद यमराज भी इस्तीफा दे देते। दिल्ली हिंसा को दिल झकझोर देने वाली घटना बताते हुए उन्होंने कहा कि न जाने कि कितने घर उजड़ गए, हिंदू और मुस्लिमों के बच्चे अनाथ हो गए। ऐसा लग रहा है कि मानों हम अनाथों की एक नई दुनिया बना रहे हों।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री हंस राज भारद्वाज का निधन

सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर के हवाले से संजय राउत ने लिखा कि देश में सियासत मानवता विलुप्त हो चुकी है, राजनीति के परिणाम के रूप में पैदा हुआ धार्मिक उन्माद और उससे निर्मित होने वाल राष्ट्रवाद देश के इंसानों को लील रहा है। राज्यसभा सदस्य संजय राउत आगे लिखते हैं कि अगर यह हिंसक दृश्य नेताओं का दिल नहीं दुखाता तो उनको खुद को यमराज का वारिस होने का ऐलान कर देना चाहिए।

YES बैंक संकट: राणा कपूर की फैमिली के खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस, बनाई 20 फर्जी कंपनियां

संजय राउत ने लिखा कि इस धर्मनिरपेक्षता, हिंदुत्व, सांप्रदायिकता के विवाद से आज दुनिया विनाश के मुहाने पर आ खड़ी हुई है। उन्होंने लिखा कि धर्म के नाम पर दंगे तो होते हैं, लेकिन न हिंसा की भेंट चढ़ने को वाले को न भगवान बचाने आते हैं और न अल्लाह। यहां तक कि सरकार नाम की माई बाप भी अपने दरवाजे बंद कर चुपचाप बैठ जाती ळै।

Hindi News / Political / दिल्ली हिंसा पर बोले संजय राउत- ऐसा तांडव देखकर तो यमराज भी इस्तीफा दे देते

लेटेस्ट राजनीति न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.