कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री हंस राज भारद्वाज का निधन
सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर के हवाले से संजय राउत ने लिखा कि देश में सियासत मानवता विलुप्त हो चुकी है, राजनीति के परिणाम के रूप में पैदा हुआ धार्मिक उन्माद और उससे निर्मित होने वाल राष्ट्रवाद देश के इंसानों को लील रहा है। राज्यसभा सदस्य संजय राउत आगे लिखते हैं कि अगर यह हिंसक दृश्य नेताओं का दिल नहीं दुखाता तो उनको खुद को यमराज का वारिस होने का ऐलान कर देना चाहिए।
YES बैंक संकट: राणा कपूर की फैमिली के खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस, बनाई 20 फर्जी कंपनियां
संजय राउत ने लिखा कि इस धर्मनिरपेक्षता, हिंदुत्व, सांप्रदायिकता के विवाद से आज दुनिया विनाश के मुहाने पर आ खड़ी हुई है। उन्होंने लिखा कि धर्म के नाम पर दंगे तो होते हैं, लेकिन न हिंसा की भेंट चढ़ने को वाले को न भगवान बचाने आते हैं और न अल्लाह। यहां तक कि सरकार नाम की माई बाप भी अपने दरवाजे बंद कर चुपचाप बैठ जाती ळै।