लोकसभा के बाद बुधवार को राज्यसभा में नागरिक संशोधन बिल पेश होने जा रहा है। कई राजनीतिक दलों ने इस बिल का विरोध किया है। वहीं शिवसेना लगातार इस बिल को लेकर सस्पेंस की स्थिति बनाए हुए है। इस बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है। संजय राउत ने कहा है कि जब तक बीजेपी CAB में दिए गए हमारे सुझावों को मान नहीं लेता हम समर्थन नहीं देंगे।
मौसम विभाग ने जारी कर दिया कड़ाके की ठंड का अलर्ट, पिछले की साल का टूटेगा रिकॉर्ड हालांकि उन्होंने इस बात का ठीक से जवाब नहीं दिया कि लोकसभा में समर्थन देने के बाद शिवसेना राज्यसभा में क्या रुख अपनाएगी। राउत ने इतना जरूर कहा कि जो लोकसभा में हुआ उसे भूल जाइए। राज्यसभा में स्थिति बदल सकती है।
अब तक कोई फैसला नहीं
आपको बता दें कि लोकसभा में बिल का समर्थन करने के बाद शिवसेना ने मंगलवार को कहा था कि वह चीजें स्पष्ट होने तक बिल का समर्थन नहीं करेगी। लेकिन बुधवार को जब राज्यसभा में बिल पर चर्चा होनी है तो शिवसेना की तरफ से बयान आया है कि उन्होंने वोटिंग को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं लिया है।
आपको बता दें कि लोकसभा में बिल का समर्थन करने के बाद शिवसेना ने मंगलवार को कहा था कि वह चीजें स्पष्ट होने तक बिल का समर्थन नहीं करेगी। लेकिन बुधवार को जब राज्यसभा में बिल पर चर्चा होनी है तो शिवसेना की तरफ से बयान आया है कि उन्होंने वोटिंग को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं लिया है।
राउत ने कहा सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल पर शिवसेना को राज्यसभा में क्या करना है, इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि हम चर्चा के दौरान देखेंगे कि किस तरीके के मुद्दे सामने आ रहे हैं और उसी के आधार पर निर्णय लिया जाएगा कि क्या करना है।