मेरे लिए यह बड़ा क्षण है और ऐतिहासिक है। मेरे खिलाफ किसी को खड़ा होने दीजिए, यह उसका अधिकार है। मैं भयभीत नहीं हूं, क्योंकि मुझे भरोसा है कि आप मुझे हारने नहीं देंगे।
देश में आर्थिक मंदी पर स्वामी की मोदी को सलाह— अर्थशास्त्रियों को डराना बंद करे सरकार
उन्होंने कहा कि हाल के वर्षो में शिवसेना ने आम जनता के फायदे के लिए बहुत सामाजिक सेवा की है और इसी आधार पर वह चुनाव में खड़े हो रहे हैं।शिवसेना के सांसद संजय राउत ने आदित्य ठाकरे के फैसले का स्वागत किया। राउत ने कहा कि तकनीकी त्रुटि के कारण हाल में ‘चंद्रयान’ चंद्रमा पर उतर नहीं सका। लेकिन आदित्य ‘सूर्ययान’ है, जो निश्चित तौर पर लैंड करेगा। शिवसेना व भाजपा के गठबंधन को लेकर हालांकि दुविधा अभी बनी हुई है।
वहीं, शिवसेना सांसद संजय राउत ने आदित्य ठाकरे की तुलना इसरो के मिशन चंद्रयान-2 (Chandrayaan 2) से कर डाली।
शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि चंद्रयान-2 तो कुछ तकनीकी खामियों के कारण चांद पर लैंड नहीं कर पाया, लेकिन आदित्य ठाकरे 21 अक्टूबर को मंत्रालय (सीएम कार्यालय) की 6ठी मंजिल पर पहुंचने में सफल रहेंगे।