राजनीति

महाराष्ट्रः उद्धव ठाकरे ने 22 नवंबर को बुलाई विधायकों की बैठक

Maharashtra Political Crisis
शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने उठाया बड़ा कदम
विधायकों की राय जानने के लिए करेंगे बैठक

Nov 19, 2019 / 05:11 pm

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सरकार बनाने को लेकर बड़ा कदम उठाया है। एनसीपी और कांग्रेस से समर्थन लेकर सरकार बनाई जाएगी या फिर दोबारा बीजेपी के साथ मिलकर शिवसेना नए फॉर्मूले के साथ काम करेगी इसको लेकर एक बार फिर विधायकों के साथ बैठक की जाएगी।
उद्धव ने पार्टी विधायकों के साथ 22 नवंबर को अहम बैठक बुलाई। माना जा रहा है कि इस बैठक में सरकार गठन को लेकर अंतिम रूप दिया जाएगा और विधायकों की सहमति के साथ सरकार बनाने पर मुहर लगेगी।
महाराष्ट्र में कांग्रेस को लगा सबसे बड़ा झटका, 1 विधायकों ने…अब शिवसेना…

https://twitter.com/ANI/status/1196739954014994432?ref_src=twsrc%5Etfw
आपको बता दें कि इसस पहले दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार ने साफ किया था कि सभी पार्टियां अपने-अपने विधायकों के साथ बातचीत के आधार पर तय करेंगी कि आगामी रणनीति क्या होगी।
उनके इस बयान की तरफ ही शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे का अगला कदम इशारा कर रहा है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर लगातार राजनीतिक दलों की ओर से बयान सामने आ रहे हैं, लेकिन बात अंतिम रूप नहीं ले रही है।
एक बार सहमित बनती दिखती है तो दूसरे ही पल नया समीकरण सामने आ जाता है। उधर…कांग्रेस ने भी महाराष्ट्र विधायकों के साथ अहम बैठक की।

खास बात यह है कि इस बैठक में 44 में से 41 विधायकों ने आलाकमान को साफ कर दिया है कि जल्द से जल्द प्रदेश में सरकार बनाई जाए वरना पार्टी को बड़ा नुकसान होगा।

Hindi News / Political / महाराष्ट्रः उद्धव ठाकरे ने 22 नवंबर को बुलाई विधायकों की बैठक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.