उद्धव ने पार्टी विधायकों के साथ 22 नवंबर को अहम बैठक बुलाई। माना जा रहा है कि इस बैठक में सरकार गठन को लेकर अंतिम रूप दिया जाएगा और विधायकों की सहमति के साथ सरकार बनाने पर मुहर लगेगी।
महाराष्ट्र में कांग्रेस को लगा सबसे बड़ा झटका, 1 विधायकों ने…अब शिवसेना… आपको बता दें कि इसस पहले दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार ने साफ किया था कि सभी पार्टियां अपने-अपने विधायकों के साथ बातचीत के आधार पर तय करेंगी कि आगामी रणनीति क्या होगी।
उनके इस बयान की तरफ ही शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे का अगला कदम इशारा कर रहा है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर लगातार राजनीतिक दलों की ओर से बयान सामने आ रहे हैं, लेकिन बात अंतिम रूप नहीं ले रही है।
एक बार सहमित बनती दिखती है तो दूसरे ही पल नया समीकरण सामने आ जाता है। उधर…कांग्रेस ने भी महाराष्ट्र विधायकों के साथ अहम बैठक की। खास बात यह है कि इस बैठक में 44 में से 41 विधायकों ने आलाकमान को साफ कर दिया है कि जल्द से जल्द प्रदेश में सरकार बनाई जाए वरना पार्टी को बड़ा नुकसान होगा।