शीला की केजरीवाल को नसीहत
दरअसल शनिवार की शाम शीला दीक्षित ने ट्वीट पर लिखा कि अरे भाई अरविंद केजरीवाल, मेरी सेहत को ले कर क्यूं गलत अफवाहें फैला रहे हो? अगर कोई काम नहीं हो तो आ जाओ भोजन पर। मेरी सेहत भी देख लेना, भोजन भी कर लेना और अफवाहें फैलाए बिना चुनाव लड़ना भी सीख लेना।
मोदी पर ममता का एक और तंज, मैं आपको थप्पड़ मारुंगी तो मेरा हाथ ही टूट जाएगा
मुझे बुजुर्गों की इज्जत आती है: केजरीवाल
उत्तर-पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शीला दीक्षित के ट्वीट के कुछ ही देर बाद केजरीवाल ने जवाब भी दे दिया। उन्होंने शीला के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने आपकी सेहत पर कब कुछ बोला? कभी नहीं। मेरे परिवार ने मुझे बुजुर्गों की इज्जत करना सिखाया है। भगवान आपको अच्छी सेहत और लम्बी उम्र दे। जब आप अपने इलाज के लिए विदेश जा रहीं थीं तो मैं बिना बुलाए आपकी सेहत पूछने आपके घर आया था। बताइए आपके घर भोजन करने कब आऊं?
TIME मैगजीन नहीं, हिंदुस्तान की जनता चलाती है देश: रविशंकर प्रसाद
क्या है विवाद की जड़
बता दें कि 81 साल की शीला दीक्षित के चुनाव लड़ने पर कई बार उनकी उम्र का जिक्र विपक्ष के नेतआों की ओर से किया गया है। पिछले दिनों आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया था कि शीला दीक्षित की उम्र हो गई है वो अगर चुनाव जीत भी गईं तो काम कैसे कर पाएंगी। वहीं शनिवार को कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले राजकुमार चौहान ने बातचीत के दौरान कहा कि शीला दीक्षित दिमागी तौर पर फिट नहीं हैं, उनकी याददाश्त कमजोर हो गई हैं, इस वजह से वे हमेशा चीजों को भूल जाती हैं।
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..