एयर मार्शल रघुनाथ नांबियार बोले- हां, घने बादलों में विमानों को नहीं खोज पाते हैं कई रडार
मैं तैयार हूं: शशि थरूर
तिरुवनंतपुरम ( Thiruvananthapuram ) से लगातार तीसरी बार शशि थरूर सांसद चुनकर दिल्ली आ रहे हैं। सोमवार को उन्होंने एक स्थानीय चैनल से बात करते हुए कहा कि अगर पेशकश की गई, तो मैं कांग्रेस का लोकसभा नेता बनने के लिए तैयार हूं।
रामदेव बोले- अकेले 300 सीटें जीतना कमाल, 23 मई को मनाया जाए मोदी दिवस
सदन में कौन करेगा पलटवार?
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं की हार हुई है। जिसकी वजह से पार्टी के सामने सदन में नेता के चयन का संकट खड़ा हो गया है। इसबार सदन में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आसपास दिखने वाले चेहरे नहीं होंगे। क्योंकि मल्लिकार्जुन खड़गे , वीरप्पा मोइली, के एच मुनियप्पा, के वी थॉमस, के सी वेणुगोपाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया , सुष्मिता देव और रंजीत रंजन इस बार लोकसभा नहीं पहुंच पाए हैं। हालांकि कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार भी सदन में होंगे, लेकिन इनमें से कोई सदन के नेता का पद संभालेगा ये कहना अभी मुश्किल है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि शशि थरूर, अधीर रंजन चौधरी और मनीष तिवारी मे से किसी को भी नेता पद दिया जा सकता है।
‘राहुल गांधी का अध्यक्ष बने रहना चाहिए’
शशि थरूर ने स्वीकार किया कि कांग्रेस की मुख्य चुनावी थीम ‘न्याय’ को मतदाताओं के समक्ष ठीक से नहीं रखा गया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की ‘नरम हिंदुत्व’ की नीति की भी ओलाचना की। हालांकि थरूर ने जोर देकर कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बने रहना चाहिए।
खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।