Congress का आरोप, Delhi Cantonment Board के पार्षद पर AAP Leader ने किया हमला
चेतन भगत के एक आर्टिकल की तारीफ की
दरअसल, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर चेतन भगत के एक आर्टिकल की तारीफ की है। थरूर के ट्वीट का जवाब देते हुए चेतन भगत ने उनसे अनुरोध किया कि वह इतने बड़े शब्दों में तारीफ करे…जो उनके अलावा और कोई नहीं कर सकता। चेतन भगत के इस अनुरोध के बाद शशि थरूर ने अपने उनकी प्रशंसा में एक ट्वीट किया। इस ट्वीट मं ‘सीसेक्लेडेलियन’ और ‘लिम्पिड पर्स्पकैसटी’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया।
Hindi Diwas: कर्नाटक के पूर्व HD Kumaraswamy ने जानें क्यों किया हिंदी दिवस का विरोध?
सीसेक्लेडेलियन शब्द का मतलब शानदार
चेतन भगत की तारीफ में लिखे गए इतने भारी—भरकम शब्द लोगों के सिर के ऊपर से निकल गए। आपको बता दें कि सीसेक्लेडेलियन शब्द का मतलब शानदार से है, जबकि लिम्पिड पर्स्पकैसटी का अर्थ पारदर्शी तरीके से चीजों की तह तक पहुंचने की क्षमता से लगाया जाता है। गौरतलब है कि मशहूर लेखक चेतन भगत ने अपने आर्टिकल में युवाओं से फोन बंद करके अर्थव्यवस्था को लेकर सवाल उठाने के बारे में कहा है। चेतन के इस लेख को तिरुवनंतपुरम के सांसद थरूर ने लेख को शानदार बताया है।