ब्रांड मोदी के साथ विजय रथ पर सवार बीजेपी ने पांच में चार राज्यों को अपने नाम करने में सफलता हासिल की है। इसके साथ अब सियासी गलियारों में पीएम मोदी का कदम विपक्षी दलों ने भी बढ़ाना शुरू कर दिया है। कट्टर विरोधी कांग्रेस और शिवसेना भी अब पीएम मोदी की तारीफ करने में पीछे नहीं दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें – कांग्रेस की हार तमिलनाडु में उसके डीएमके गठबंधन को हिला नहीं सकती
शशि थरूर ने तारीफ के साथ बताया निगेटिव पहलू
शशि थरूर ने एक तरफ बीजेपी की जीत में पीएम मोदी को क्रेडिट दिया तो दूसरी तरफ उनका एक नकारात्मक पहलू भी बताया। उन्होंने कहा कि उनकी कार्यशैली अपने देश को जाति, धर्म, संप्रदाय के नाम पर बांटने का काम करती है। ये समाज के लिए जहर है।
उन्होंने कहा कि यह उनके अकेले का नहीं, बल्कि उनके पार्टी और परिवार का काम है। उनके नजरिए में सिर्फ जय श्री राम बोलने वाला ही हिंदू है। जब किसी के विश्वास को लेकर सवाल उठाए जाते हैं, तो वह गलत है।
थरूर ने कहा कि यही देश में चिंता का विषय भी है। भारतीय मतदाता ने हमेशा चौंकाया है और बीजेपी को भी एक दिन इसके बारे में पता चल जाएगा।
सामना में शिवसेना ने भी माना मोदी मैजिक
दूसरी तरफ शिवसेना ने भी माना कि चार राज्यों में भी बीजेपी की बंपर जीत की बड़ी वजह ब्रांड मोदी ही है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि, पीएम मोदी के चेहरे पर जनता को अब भी भरोसा है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में संजय राउत ने कहा है कि, मोदी मैजिक अब भी बरकरार है।
लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, वे पीएम मोदी की एक बात से अहसमत है और वो है 2022 के नतीजों से 2024 की रण। राउत ने कहा कि, 2024 की लड़ाई अलग है, उसका आंकलन यूपी या फिर अन्य राज्यों के नतीजों को लेकर नहीं आंका जा सकता।
यह भी पढ़ें – Punjab Elections Result 2022: पंजाब के नतीजे भारतीय राजनीति के भविष्य के लिए काफी अहम