दरअसल शशि थरूर ने अपनी ट्वीट अकाउंट पर एक चैनल को दिया इंटरव्यू शेयर किया। करण थापर को दिए इस साक्षात्कार में शशि थरूर ने कांग्रेस की हार से लेकर भाजपा की जीत, मोदी लहर और हिंदुत्व जैसे मुद्दों पर खुल कर बात की। हिंदुत्व के मुद्दे पर शशि थरूर ने कहा कि भाजपा हिंदी और हिंदुत्व के नाम पर बांटने का काम करती है। जबकि राहुल गांधी का हिंदुत्व देश में एकता चाहता है ना कि एकरूपता, जबकि भाजपा के हिंदुत्व में एकरूपता ज्यादा नजर आती है।
आपको बता दें कि शशि थरूर ने लोकसभा चुनाव में केरल से जीत हासिल की, जबकि कई पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत कांग्रेस के कई दिग्गज इस चुनाव में हार गए। इससे पहले तिरुवनंतपुरम से लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए थरूर ने कहा कि अगर पार्टी उन्हें लोकसभा में कांग्रेस पार्टी का नेता पद की पेशकश करती है तो वह उस दायित्व को निभाने के लिए तैयार हैं।
थरूर ने ये भी माना कि कांग्रेस की मुख्य चुनावी थीम ‘न्याय’ को मतदाताओं के सामने ठीक तरीके से नहीं रखा जा सका, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा। इस दौरान थरूर ने जोर देकर कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बने रहना चाहिए।