शंकर सिंह वाघेला ने ऑल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी के नाम से एक नई पार्टी का गठन किया था। इस बीच शुरूआती रूझानों में वाघेला की पार्टी का कोई भी उम्मीदवार फाइट करता नहीं दिख रहा है। आलम ये है कि अभी तक के वोट शेयर प्रतिशत में वाघेला की पार्टी को सबसे कम वोट शेयर मिला है। AINHCP का सिर्फ 0.3 फीसदी वोट शेयर मिला है। वाघेला की पार्टी के उम्मीदवारों को 28303 वोट मिले हैं। जबकि 49.2 प्रतिशत वोट शेयर के साथ बीजेपी सबसे आगे है और 41.4 वोट प्रतिशत के साथ कांग्रेस पार्टी दूसरे नंबर पर है। उधर शंकर सिंह वाघेला की पार्टी का कोई भी कैंडिडेट मुकाबले में ही नहीं है। पार्टी अब तक के वोट प्रतिशत में भाजपा, कांग्रेस, निर्दलीय, एनसीपी, बीएसपी और भारतीय ट्राइबल पार्टी से भी पीछे है।
आपको बता दें कि चुनावों से पहले शंकर सिंह वाघेला की दावेदारी काफी मजबूत दिखाई दे रही थी, क्योंकी उन्हें गुजरात की राजनीति में पीएम मोदी का भी गुरु माना जाता है। गुजरात की राजनीतिक का उन्हें 40 साल का अनुभव है। शंकर सिंह वाघेला कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों को प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। वो ही एकमात्र ऐसे नेता हैं, जो कांग्रेस और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं।