कांग्रेस नेता ने सरकार पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की जासूसी का आरोप लगाया। इस पर पलटवार करते हुए संबित पात्रा ने भी सोनिया और राहुल पर व्यक्तिगत टिप्पणी की। हालांकि बहस के बीच सुप्रिया के एक सवाल पर पात्रा आग बबूला हो गए। उन्होंने डिबेट के बाद सुप्रिया का वीडियो #ShameOnSupriya के साथ साझा किया। अब ये ट्विटर पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स ने भी कांग्रेस नेता को निशाने पर लिया।
यह भी पढ़ेंः Assam Mizoram Border Dispute: मिजोरम पुलिस ने असम के सीएम सरमा के खिलाफ दर्ज की FIR ये है मामला
पेगासस पर सरकार घेर रही कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने टीवी कार्यक्रम के दौरान कहा कि, ‘औरतों के फोन पर सरकार क्यों अटक गई है? जरा पूछिए जाकर स्मृति जी से और वसुंधरा राजे जी से।’
पेगासस पर सरकार घेर रही कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने टीवी कार्यक्रम के दौरान कहा कि, ‘औरतों के फोन पर सरकार क्यों अटक गई है? जरा पूछिए जाकर स्मृति जी से और वसुंधरा राजे जी से।’
इसके बाद संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि, ‘औरत विक्टिम हैं? सोनिया गांधी जी विक्टिम हैं तो बता दीजिए। क्या स्मृति जी से और वसुंधरा राजे जी ने बोला विक्टिम हैं। सुप्रिया ने कहा- पता नहीं क्या देखना चाहते है महिलाओं के फोन में। जिस पर संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राहुल गांधी बैंकॉक में क्या करते हैं।?
सुप्रिया ने दिया ये जवाब संबित पात्रा की ओर से ट्वीट किए जाने के बाद सुप्रिया का भी जवाब आया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- संबित पात्रा सवाल यह है कि तुम्हारे आकाओं ने स्मृति ईरानी, वसुंधरा राजे के सचिवों की जासूसी की? यौन शोषण का आरोप लगाती हुई महिला & उसके 11 रिश्तेदारों की जासूसी की? महिला पत्रकारों की जासूसी की?
अनर्गल बातें बोल कर सवालों से नहीं भागो। तुम्हारी विकृत सोच पर तरस आता है।
अनर्गल बातें बोल कर सवालों से नहीं भागो। तुम्हारी विकृत सोच पर तरस आता है।
सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आईं सुप्रिया
संबिता पात्रा के वीडियो साझा करने के बाद सुप्रिया श्रीनेत सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गईं। ट्विटर पर #ShameOnSupriya तेजी से ट्रेंड करने लगा।
यूजर्स ने कांग्रेस नेता को खूब खरी खोटी सुनाई।
संबिता पात्रा के वीडियो साझा करने के बाद सुप्रिया श्रीनेत सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गईं। ट्विटर पर #ShameOnSupriya तेजी से ट्रेंड करने लगा।
यूजर्स ने कांग्रेस नेता को खूब खरी खोटी सुनाई।
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, जानिए किससे की हरियाणा के गृहमंत्री की तुलना पहले भी कर चुकीं पीएम मोदी पर टिप्पणी
करीब दस दिन पहले भी कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने जासूसी मामले को लेकर पीएम मोदी पर टिप्पणी की थी। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि चाहिए था प्रधानमंत्री मिल गए जग्गा जासूस।
करीब दस दिन पहले भी कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने जासूसी मामले को लेकर पीएम मोदी पर टिप्पणी की थी। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि चाहिए था प्रधानमंत्री मिल गए जग्गा जासूस।