राजनीति

CG Politics : बघेल v/s बघेल की कोशिश, कुमारी सैलजा बोली- भाजपा अपने फैसले लेती है पर CM भूपेश का कोई तोड़ नहीं

CG Politics News : पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा की घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल को लेकर कहा, भाजपा अपने फैसले लेती है, लेकिन सीएम भूपेश बघेल का कोई तोड़ नहीं है।

Jul 13, 2023 / 03:29 pm

Khyati Parihar

कुमारी सैलजा बोली- भाजपा अपने फैसले लेती है पर CM भूपेश का कोई तोड़ नहीं

Salja said about Bhupesh Baghel : रायपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा बुधवार को एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचीं। उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा की घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल को लेकर कहा, भाजपा अपने फैसले लेती है, लेकिन सीएम भूपेश बघेल का कोई तोड़ नहीं है।
यह भी पढ़ें

हो जाइए सावधान….शादी नहीं लगने पर परेशान युवती हुई ठगी का शिकार, फर्जी बाबा ने अलग-अलग उपाय बताकर ठगे लाखों रूपए

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, यह उनका अपना अंदरूनी मामला है कि वे किसको, कहां और कैसे रखते हैं, लेकिन लोगों के सामने भाजपा (chhattisgarh hindi news) के पास चेहरे दिखाने के लिए नहीं है। 15 साल वाले पुराने चेहरों को जनता ने नकार दिया है। आज भाजपा के पास कोई अनुभवी लोग नहीं है। शाह के दौरे को लेकर उन्होंने कहा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में भी अमित शाह बैठकें ले रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ पर उनका विशेष फोकस है।
15 साल उनका कुशासन रहा उसके बाद यहां की जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाई, पिछले साढ़े 4 साल में जिस प्रकार हमारी सरकार विकास कर रही है। उससे (CG Politics news) ये लोग घबरा गए हैं।
यह भी पढ़ें

रिश्वत मांगने वाली पटवारी निलंबित, रिश्वतखोर महिला का ऑडियो हुआ था जमकर वायरल…कहा- “तुम्हें जेल भिजवा दूंगी”

Hindi News / Political / CG Politics : बघेल v/s बघेल की कोशिश, कुमारी सैलजा बोली- भाजपा अपने फैसले लेती है पर CM भूपेश का कोई तोड़ नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.