राजनीति

जम्‍मू-कश्‍मीर: धारा 370 खत्‍म, राष्‍ट्रपति का आदेश तत्‍काल प्रभाव से होगा लागू

आदेश जारी करने के लिए राष्‍ट्रपति ने किया अनुच्‍छेद 370 के खंड एक का प्रयोग
अब अनुच्‍छेद 367 में जोड़ा जाएगा खंड 4
खंड 4 में संशोधित प्रावधानों के मुताबिक सभी नियम लागू होंगे

Aug 05, 2019 / 07:47 pm

Dhirendra

नई दिल्‍ली। सोमवार को जम्‍मू-कश्‍मीर से लेकर संसद भवन तक धारा-370 को लेकर हंगामा जारी है। वहीं गजट पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का हस्ताक्षर होते ही यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगा।
भारत का राजपत्र के मुताबिक राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को संविधान ( जम्मू और कश्‍मीर में लागू ) आदेश 2019 जारी किया है। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसके लिए संविधान के अनुच्‍छेद 370 के खंड ( एक ) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग किया है।
 

राष्‍ट्रपति का आदेश

राष्‍ट्रपति के आदेश का नाम संविधान ( जम्‍मू और कश्‍मीर ) आदेश 2019 है। यह आदेश तत्‍काल प्रभाव से लागू माना जाएगा। इसके बाद यह समय-समय पर यथा संशोधित संविधान (जम्‍मू और कश्‍मीर पर लागू ) आदेश 1954 का स्‍थान लेगा।
समय-समय पर यथा संशोधित संविधान के सभी उपबंधन जम्‍मू और कश्‍मीर राज्‍य के संबंध में लागू होंगे।

अनुच्‍छेद 367 में खंड 4 जोड़ा जाएगा

इस आदेश के जरिए अनुच्‍छेद 367 में खंड चार जोड़ा जाएगा। इस खंड के तहत जारी सभी आदेश सविंधानिक निर्देश माने जाएंगे। फिलहाल जम्‍मू एवं कश्‍मीर के राज्‍यपाल की ओर जारी निर्देशों को ही अमल में लाया जाएगा।
इतना ही नहीं राष्‍ट्रपति के आदेश को लागू करने के लिए अनुच्‍छेद 367 के खंड 4 के तहत जोड़े गए सभी उपबंधों को संविधानिक आदेश माना जाएगा।

 

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw
शाह ने पेश किया विधेयक
बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार में गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन विधेयक को पेश किया। इसके तहत जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग कर दिया गया है। लद्दाख को बिना विधानसभा केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है।
लद्दाख के लोगों की मांगें पूरी

अमित शाह की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लद्दाख के लोगों की लंबे समय से मांग रही है कि लद्दाख को केंद्र शासित राज्य का दर्ज दिया जाए। ताकि यहां रहने वाले लोग अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकें।
जम्मू-कश्मीर को अलग से केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है। जम्मू-कश्मीर राज्य में विधानसभा होगी।

Hindi News / Political / जम्‍मू-कश्‍मीर: धारा 370 खत्‍म, राष्‍ट्रपति का आदेश तत्‍काल प्रभाव से होगा लागू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.