आयोग के समक्ष दर्ज कराए हैं 8 शिकायत: सुष्मिता देव
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस सांसद ने दावा किया कि उन्होंने पार्टी की ओर से चुनाव आयोग के समक्ष दोनों भाजपा नेताओं के खिलाफ 8 शिकायत दर्ज कराया है। पीएम मोदी और अमित शाह ने अपने चुनावी भाषण में सशस्त्र बलों के नाम का प्रयोग किया है, उनपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। आयोग हमारी शिकायत को खारिज कर सकता है, लेकिन उन पर किसी तरह की प्रतिक्रिया न देना कानून के विरूद्घ है।
‘चुनाव से पहले आयोग करे कार्रवाई’
सुष्मिता देव ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ याचिका दायर कर दावा किया कि PM मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावी कानून का उल्लंघन किया है और उनपर कथित कई शिकायतें दर्ज की गई हैं। देव ने मांग की है कि शीर्ष अदालत चुनाव आयोग को निर्देश दे कि चुनाव से पहले इन नेताओं पर कार्रवाई करने का फैसला करे। जानकारी के मुताबिक इस याचिका में दावा किया गया है कि पीएम मोदी और अमित शाह ने ‘हेट स्पीच’ दी है। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई दिशानिर्देशों की अनदेखी करते हुए राजनीतिक प्रचार के दौरान बार-बार सशस्त्र बलों का इस्तेमाल किया है।
आयोग पर आरोप
देव का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद चुनाव आयोग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। आपको बता दें कि सुष्मिता देव अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हैं। फिलहाल, वह असम के सिलचर लोकसभा सीट से सांसद हैं। इस बार भी इसी सीट से वह 17वीं लोकसभा के लिए मैदान में हैं।