अभिषेक की पत्नी को UAE की फ्लाइट में चढ़ने से रोका
अभिषेक और उनकी पत्नी की तरफ से पेश सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि टीएमसी सांसद को चिकित्सा कारणों से 26 जुलाई को विदेश जाना है। उन्होंने कहा कि बार-बार सूचित करने के बावजूद एजेंसी ने कोई जवाब नहीं दिया, जिसके कारण उन्हें शीर्ष अदालत का रुख करना पड़ा। सिब्बल ने कहा कि अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी ने पूर्व में विदेश यात्रा की थी और उनके खिलाफ जांच में कोई बाधा नहीं आई।
शीर्ष अदालत ने पूर्व में ईडी को कथित कोयला घोटाले के संबंध में कम से कम 24 घंटे पहले नोटिस देने के बाद अपने कोलकाता कार्यालय में दंपति से पूछताछ करने की अनुमति दी थी। रुजिरा को ईडी के लुकआउट नोटिस का हवाला देते हुए 5 जून को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जाने वाली उड़ान में चढ़ने से रोक दिया गया था, जिसमें उन्हें एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था।
जानें क्या है कथित घोटाले का यह मामला
ईडी ने नवंबर 2020 में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की ओर से दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया था। प्राथमिकी में राज्य के आसनसोल और इसके आसपास कुनुस्तोरिया और काजोरा क्षेत्रों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से संबंधित करोड़ों रुपये के कोयला चोरी घोटाले का आरोप लगाया गया था।
ये भी पढ़ें: बार-बार सदन स्थगित होने पर बोले उपराष्ट्रपति- हंगामा मचाना लोकतंत्र नहीं, सरकार जवाब देने के लिए बाध्य