नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सावरकर को लेकर दिया गया बयान लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस पूरे मामले में जहां राजनीति दलों की प्रतिक्रियाएं जा रही हैं वहीं विनायक दामोदर सावरकर के पोते ने भी बड़ा बयान दिया है।
रंजीत सावरकर का आरोप है कि राहुल लगातार उनके दादा पर अंग्रेजों से माफी मांगने का आरोप लगा रहे हैं, जो कि झूठ है। इससे पहले वे राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मुकदमा और राष्ट्रद्रोह का केस दायर करने की भी मांग कर चुके हैं।
उधर उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उनकी पार्टी सावरकर पर अपने पुराने स्टैंड पर कायम है। आपको बता दें कि शिवसेना लगातार सावरकर को लेकर अपने स्टैंड पर कायम है। वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने ‘मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं’ वाले राहुल गांधी के बयान के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। अब उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अपील की है कि हिंदुत्व के आइकन का ‘अपमान’ करने के लिए कांग्रेस नेता की जनता के सामने ‘पिटाई’ करें।
Hindi News / Political / सावरकर के पोते ने उद्धव ठाकरे से की मांग, ‘राहुल गांधी की पब्लिक के सामने हो पिटाई’