आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों पर शाह व डोभाल ने की उच्चस्तरीय बैठक डीयू प्रॉक्टर को इस संबंध में मिला पत्र डीयू प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इसके लिए एक आधिकारिक अनुरोध तीन सप्ताह पहले डीयू प्रॉक्टर के कार्यालय को मिला है। एबीवीपी के नेतृत्व वाले छात्र निकाय की डीयू नॉर्थ कैंपस के कला संकाय में दिल्ली का सबसे ऊंचा तिरंगा स्थापित करने की भी योजना है। हालांकि, अभी तक इसके लिए कोई औपचारिक अनुरोध नहीं किया गया है। डूसू के एक सदस्य ने इस बात की पुष्टि की कि डूसू के तीन सदस्यों ने डीयू प्रॉक्टर नीता सहगल को एक पत्र लिखकर मांग की है कि कला संकाय के बाहर लगाई गई प्रतिमाओं को परिसर में वापस लाया जाए।
भाजपा को दिल्ली चुनाव के बाद मिल सकता है नया अध्यक्ष! प्रतिमाएं डूसू कार्यालय के बाहर लगाए जाने की मांग उन्होंने यह भी मांग की कि इस बार डूसू कार्यालय के बाहर ये प्रतिमाएं लगाई जाएं, जोकि कला संकाय से कुछ ही कदम की दूरी पर है। इस अनुरोध पर अंतिम निर्णय कुलपति और विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर की ओर से लिया जाएगा। पिछले साल 20 अगस्त को निवर्तमान डूसू अध्यक्ष शक्ति सिंह की ओर से विश्वविद्यालय अधिकारियों की अनुमति के बिना ही यह प्रतिमाएं स्थापित कर दी गई थीं। अन्य छात्र संगठनों के विरोध करने पर इन्हें पांच दिन बाद ही हटा दिया गया था।